इस हफ्ते लॉन्च होगा Samsung का ये 5G धांसू फोन, कीमत और फीचर्स जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

इस हफ्ते लॉन्च होगा Samsung का ये 5G धांसू फोन, कीमत और फीचर्स जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Samsung Galaxy F36 5G: सैमसंग ने अपने नए फोन- Galaxy F36 5G की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। यह फोन 19 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा। कंपनी इस फोन को भारत में गैलेक्सी F34 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च कर सकती है। गैलेक्सी F36 5G के टीजर के अनुसार यह फोन एक ‘Flex Hi-FAI’ स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा से लैस होगा। इसमें ऑफर किया जाने वाले रियर कैमरा सेटअप का वर्टिकल डिजाइन काफी हद तक गैलेक्सी M36 5G जैसा होगा।

कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया है कि फोन एडिट सजेशन्स, इमेज क्लिपर और ऑब्जेक्ट इरेजर जैसे धांसू फीचर्स के साथ आएगा। पिछली लीक के अनुसार गैलेक्सी F36 5G में कंपनी Exynos 1380 प्रोसेसर दे सकती है। फोन 6जीबी रैम से लैस हो सकता है। इस फोन में आपको 1080 x 2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OneUI 7 पर काम कर सकता है। यह फोन वीगन लेदर फिनिश के साथ आ सकता है और इसकी कीमत 20 हजार रुपये की रेंज में हो सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी F34 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 2340 x 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.46 इंच का डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी Exynos 1280 दे रही है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। बताते चलें कि सैमसंग ने गैलेक्सी F34 5G को अगस्त 2023 में लॉन्च किया था और इसकी शुरुआती कीमत 18999 रुपये थी।


Related Articles