जमुनहा (श्रावस्ती) । Bar Dancers in Primary School: जमुनहा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय प्रथम नासिरगंज के परिसर में एक कार्यक्रम में बार-बालाओं का नृत्य होना प्रधान शिक्षक पर भारी पड़ गया। नृत्य का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने पर शिक्षा विभाग हरकत में आया। मामले को संज्ञान लेते हुए बीएसए ने तत्काल प्रभाव से विद्यालय के प्रधान शिक्षक को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच के लिए इकौना बीईओ को नामित किया गया है। नासिरगंज बाजार निवासी एक युवक का हल्दी कार्यक्रम था। यह कार्यक्रम नासिरगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम में आयोजित किया गया था। इसमें नृत्यांगनाओं की ओर से ठुमके लगाए गए। नृत्य का वीडियो इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल होते ही शिक्षा विभाग हरकत में आ गया।
बीएसए अजय कुमार ने इंटरनेट मीडिया पर विभाग की छवि धूमिल करने, विद्यालय परिसर में अनियमित गतिविधियों (नृत्यांगनाओं की ओर नृत्य संचालित होने देने), मध्याह्न भोजन न बनवाने, स्थलीय निरीक्षण में छात्र संख्या कम मिलने, विद्यालय परिसर में गंदगी मिलने, चहारदीवारी की मरम्मत न कराने, विद्यालय के लिए प्राप्त कंपोजिट अनुदान की धनराशि का दुरुपयोग करने, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने व शिक्षक सेवा नियमावली का उल्लंघन करने को लेकर विद्यालय के प्रधान शिक्षक विजय कुमार वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबित शिक्षक अपने मूल विद्यालय से संबंध रहेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी इकौना फूलचंद मौर्य को जांच सौंपी गई है। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी जमुनहा सतीश कुमार को जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं।
Read More : 28 स्कूलों में नहीं था एक भी बच्चा, फ्री में सैलरी ले रहे थे 19 टीचर, अब सरकार ने लिया बड़ा एक्शन
महिला से मारपीट में तीन के विरुद्ध केस
मोहम्मदी (लखीमपुर)। ग्राम बौंआ की निशा पत्नी आदेश ने तहरीर दी कि छह फरवरी को सुबह छह बजे वह घर पर थी। गांव के ही कमलेश यादव पुत्र बृजपाल, चौधरी, पिंकू पुत्रगण बृजपाल एकराय होकर घर में लाठी डंडा लेकर घुस आए और मारपीट की। पीड़िता का पति आदेश जब उसको बचाने आया तो उसे भी मारा पीटा। इस दौरान चेयरमैन पुत्र गंगाराम व सतीश पुत्र लेखपाल भी बचाने आए तो कमलेश ने उन्हें भी मारा पीटा। ग्रामीणों की भीड़ जुटने पर विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।