जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले में 27 लोगों ने अपनी जान गवां दी है। इस मुद्दे पर भारतीय टीम के तमाम क्रिकेटर्स ने अपना रिएक्शन दिया है, तो अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी इसको लेकर बड़ा ऐलान किया है। निर्दोष लोगों की मौत के लिए बीसीसीआई ने आगामी मैच में दो चीजों पर बैन का फैसला किया है। साथ ही श्रद्धांजलि के लिए भी बड़ा ऐलान किया है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ही दोनों टीम के खिलाड़ी श्रद्धांजलि देंगे।
पहलगाम हमले के बाद BCCI ने बैन लगाने का किया फैसला, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा देंगे श्रद्धांजलि
BCCI ने इन दो चीजों को किया बैन
पहलगाम हमले को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दो चीजों पर बैन लगा दिया है। ये बैन बुधवार (23 अप्रैल) को होने वाले मैच में लगेगा। बुधवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाना है। जिसमें चीयरलीडर्स का डांस नहीं होगा। साथ ही दूसरे मैच के दौरान या उसके बाद की जाने वाली पटाखेबाजी नहीं की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ये फैसला किया है।
BCCI ने मैच में लिए ये दो फैसले
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच के लिए बीसीसीआई ने दो बड़े फैसले भी किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मैच में खिलाड़ी और अंपायर सभी 23 अप्रैल के मैच में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे। उसके अलावा मैच से पहले दोनों टीमें एक मिनट का मौन भी रखेंगी। जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी शामिल हैं। ये बीसीसीआई और आईपीएल का श्रद्धांजलि देने का एक तरीका है।
कैसा चल रहा है आईपीएल 2025 का सफर
आईपीएल 2025 की बात करें, तो अब तक 40 मैच हो चुके हैं। जिसमें गुजरात टाइटंस 6 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं, दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स, तीसरे स्थान पर रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर और चौथे स्थान पर पंजाब किंग्स है। 23 अप्रैल को खेले जाने वाले मुकाबले की टीमों के बारे में बात करें, तो मु्ंबई इंडियंस 8 मैच में 4 जीत और 4 हार के बाद 6वें स्थान पर है। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद 2 जीत से साथ 9वें स्थान पर है।