नई दिल्लीः सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने धांसू प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में 4-1 से करारी शिकस्त दी। इस सीरीज में ओपनर अभिषेक शर्मा और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हीरो बनकर सामने आए। जबकि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की एक बड़ी कमजोरी भी दिखाई दी।
इंग्लैंड टीम के गेंदबाजों ने संजू की इस कमजोरी को सभी समय पर भांप लिया और पूरी सीरीज में इसका भरपूर फायदा भी उठाया। दरअसल, यह कमजोरी शॉर्ट बॉल है। बता दें कि संजू ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के सभी 5 मैचों में ओपनिंग की। जबकि हर बार संजू शॉर्ट बॉल पर ही शिकार हुए हैं। पांच मैचों में संजू के सामने इंग्लिश तेज गेंदबाजों ने इस कमजोरी का भरपूर फायदा उठाया। उन्होंने संजू के सामने सीरीज में कुल 29 शॉर्ट बॉल डालीं, जिसमें 5 बार शिकार भी बनाया। इन 29 गेंदों पर संजू ने 7 के बेहद खराब औसत से सिर्फ 35 रन बनाए।
संजू ने 5 पारियों में बनाए सिर्फ 51 रन
सीरीज में संजू सैमसन का ओवरऑल परफॉर्मेंस भी बेहद खराब रहा है। उन्होंने 5 पारियां खेलीं, जिसमें सिर्फ 51 रन बनाए। उनका बेस्ट स्कोर 26 रन रहा। संजू का इस सीरीज में औसत भी बेहद खराब 10।20 का रहा है। संजू ने इस सीरीज में कुल 43 गेंदें खेलीं, जिसमें 29 शॉर्ट बॉल रहीं। इससे समझा जा सकता है कि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने संजू के खिलाफ तगड़ा होमवर्क किया था। संजू ने इस पूरी सीरीज में 3 छक्के और 5 चौके जमाए। उनका स्ट्राइक रेट भी 118।60 का रहा था। इस तरह देख सकते हैं कि संजू के लिए यह सीरीज खास नहीं रही है।