धमतरी : धमतरी में चोरों के हौसले बुलंद हैं. सुने मकानों और दुकानों के बाद अब चोर मंदिरों को निशाना बना रहे हैं. चोर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों के कारण अब पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं. इस बार प्रसिद्ध मंदिर में चोरी हुई है. कुरूद की प्रसिद्ध अधिष्ठात्री देवी चंडी मंदिर में देर रात अज्ञात चोरों ने धावा बोला. इस दौरान लाखों की चोरी को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार अज्ञात चोर ने मंदिर से माता के आभूषण ले उड़े हैं. जिनमे सोने का रानी हार, मुकुट, कुंडल, बिंदिया, चांदी के चरण पादुका सहित दान पेटी की चोरी हुई है.
थाने से 100 मीटर दूर है मंदिर
सोमवार सुबह उस समय लोग अचंभित रह गए जब नगर की आराध्य देवी चंडी मंदिर में माता के श्रृंगार आभूषण गायब मिले. आसपास के लोगों द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. कुरुद पुलिस, एसडीओपी, एसडीएम, तहसीलदार, फॉरेंसिक टीम, साइबर सेल धीरे-धीरे सब पहुंचने लगे. डॉग स्क्वायड की मदद भी ली गई. सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. नगर में यही चर्चा है कि थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर मंदिर है. इसके बावजूद मंदिर में ऐसी घटना पुलिस पर सवालिया निशान खड़े करता है.