Delhi Latest News: नई दिल्ली। दिल्ली की जहरीली हवा को बेहतर करने के लिए प्रशासन ने उपाय शुरू कर दिए हैं। दिल्ली के अधिकतर इलाकों में एक्यूआई 400 के पार जाने के बाद ग्रैप-4 के उपाय लागू किए गए थे। इसके बाद अन्य सख्त कदम भी उठाए गए हैं। मौसम की वजह से आने वाले एक सप्ताह तक दिल्ली की हवा बेहद खराब रहने के आसार हैं। इसी वजह से प्रशासन की तरफ से हवा को साफ करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
गुरुवार सुबह नजफगढ़ इलाके में जहरीले स्मॉग की एक परत देखी गई। यहां एक्यूआई 284 था। वहीं, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास एक्यूआई 349 है, जिसे सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में रखा गया है। इस बीच एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप स्टेज-IV के तहत सभी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दिल्ली की हवा साफ करने के लिए अहम फैसले
- अब दिल्ली में PUC के बिना किसी भी वाहन को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा।
- दिल्ली के अंदर चलने वाले हर वाहन मालिक के पास पॉल्यूसन सर्टिफिकेट जरूरी है।
- दिल्ली के बाहर से आ रहे वाहनों में सिर्फ बीएस VI वाहनों और इलेक्ट्रिक वाहनों को ही अंदर आने की अनुमति होगी।
- जरूरी सेवाओं में शामिल गाड़ियों को छोड़कर सभी ट्रकों की दिल्ली में एंट्री पर बैन लगा दिया गया है।
- सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफिसों में 50 फीसदी लोगों के लिए वर्क फ्रॉम होम जरूरी कर दिया गया है।
- दिल्ली में सभी कंस्ट्रक्शन के कामों पर बैन लगा दिया गया है। वहीं, मजदूरों को 10 हजार रुपये भत्ता देने की बात कही गई है।
सुप्रीम कोर्ट ने टोल प्लाजा बंद करने पर विचार करने को कहा
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली की सीमा पर बने नौ टोल प्लाजा कुछ समय के लिए बंद करने पर विचार करने के लिए कहा है। उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर पर चिंता जताते हुए बुधवार को कई दिशा-निर्देश जारी किए। कोर्ट ने एनएचएआई तथा एमसीडी से कहा कि प्रदूषण और ट्रैफिक कम करने के लिए नौ टोल प्लाजा बंद किए जा सकते हैं।
दिल्ली में सख्ती बढ़ाई
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण अब सख्ती बढ़ाई गयी है। दिल्ली में बीएस-VI के नीचे के वाहनों को एंट्री नहीं दी जा रही है। दिल्ली के सभी एंट्री पॉइंट पर दिल्ली पुलिस उन गाड़ियों को वापस भेज रही है, जो BS4 के हैं। कई ट्रक वापस लौटाये गए हैं। एक-एक गाड़ी का मशीन से स्टेटस चेक किया जा रहा है। इस वजह से सुबह-सुबह काफी ट्रैफिक भी हो गया है। पालम पर घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी 100 मीटर के करीब है। हालांकि, धीरे-धीरे विजिबिलिटी बेहतर होने की उम्मीद है। दिल्ली में पब्लिक हेल्थ एमरजैंसी जैसे हालात हैं, प्रदूषण से राजधानी दिल्ली गैस चैंबर बन चुकी है। दिल्ली का ओवरऑल एक्यूआई 439 है।

