MP Today Weather Report: भोपाल: मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौरा जारी है। हर दिन अलग अलग जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। बड़े शहरों में जहां जलजमाव की स्थिति है तो वही ग्रामीण इलाकों में नदी-नाले पूरे उफान पर बह रहे है। किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए राहत और बचाव दल पूरी तरह मुस्तैद है और हर विपरीत हालात से निबटने के लिए तैयार है।
एमपी के किन जिलों में अलर्ट?
इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 11 जिलों के लिए फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने यलो अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि, शहडोल और रीवा जिले में भारी वर्षा हो सकती है।
विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है और इसी वजह से भारी बारिश की आशंका जताई गई है। जिन जिलों के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है उनमें भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, सागर, शहडोल, उज्जैन और ग्वालियर संभाग के ज्यादातर जिले शामिल है।
एमपी के जिलों कितनी बारिश?
बात करें अब तक हुई बारिश की तो गुरुवार को रायसेन में 9 घंटे में 2.3 इंच बारिश दर्ज किया गया। इसी तरह सिवनी में 1.6 इंच, पचमढ़ी में डेढ़ इंच, भोपाल में सवा इंच, दतिया, शिवपुरी और सागर में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। वही बैतूल, दतिया, नर्मदापुरम, उज्जैन, समेत 21 से अधिक जिलों में पूरे दिन बारिश का दौर जारी रहा।