अलीगढ़ जिले के थाना छर्रा क्षेत्र स्थित शिवपुरी इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक के जेब में रखा आईफोन 13 अचानक ब्लास्ट हो गया. यह घटना युवक के लिए न सिर्फ चौंकाने वाली थी, बल्कि उसे गंभीर चोटें भी आईं. मोबाइल के ब्लास्ट होने के कारण युवक का शरीर झुलस गया है, और वह दर्द से तड़पता हुआ नजदीकी अस्पताल में इलाज करवाने पहुंचा.
सूत्रों के अनुसार, यह आईफोन 13 युवक ने कुछ दिन पहले ही खरीदा था. हालांकि, मोबाइल का ब्लास्ट होने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन यह घटना उस समय घटी जब युवक फोन को अपनी जेब में रखे हुए था. ब्लास्ट के बाद युवक ने जोर से चीख मारी और अपनी जेब से जलते हुए फोन को बाहर निकाला. उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे इलाज देना शुरू किया.
यह घटना मोबाइल के सस्ते मॉडल्स के बजाय एक प्रीमियम स्मार्टफोन से जुड़ी हुई है, जो कई लोगों के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा करती है कि क्या तकनीकी खामियों के कारण ऐसे मोबाइल में खतरा हो सकता है. इस घटना के बाद अलीगढ़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मोबाइल के ब्लास्ट की वजह जानने के लिए विशेषज्ञों से राय ली जा रही है.
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब स्मार्टफोन ब्लास्ट होने की घटना सामने आई हो. पहले भी कई मामलों में ऐसे मोबाइल फोन्स के ब्लास्ट होने की खबरें आई हैं, जिनमें अक्सर बैटरी या चार्जिंग संबंधी समस्या सामने आती है.
🚨 अलीगढ़ ब्रेकिंग 🚨
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) April 24, 2025
➡ युवक की जेब में रखा आईफोन 13 अचानक ब्लास्ट
➡ मोबाइल स्वामी ने कुछ दिन पहले ही खरीदा था फोन
➡ जेब में अचानक मोबाइल ब्लास्ट होने से युवक झुलसा
➡ थाना छर्रा क्षेत्र के शिवपुरी का मामला#Aligarh #iPhoneBlast #MobileAccident @aligarhpolice pic.twitter.com/uVp1DAnvto