छत्तीसगढ़ कांग्रेस मुख्यालय में चोरी: पीसीसी चीफ दीपक बैज का आईफोन गायब, NSUI कार्यकारिणी की ले रहे थे बैठक

छत्तीसगढ़ कांग्रेस मुख्यालय में चोरी: पीसीसी चीफ दीपक बैज का आईफोन गायब, NSUI कार्यकारिणी की ले रहे थे बैठक

Deepak Baij Mobile Stolen: छत्तीसगढ़ की राजनीति इन दिनों कांग्रेस के राजीव भवन को लेकर चर्चा में है। राजधानी रायपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में चोरी की घटना ने सबको चौंका दिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज खुद चोरों के निशाने पर आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक दीपक बैज का कीमती आईफोन 15 प्रो कांग्रेस मुख्यालय से ही चोरी हो गया।

खड़गे के दौरे से पहले तैयारी में जुटे थे दीपक बैज
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 7 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं। यहां साइंस कॉलेज मैदान में ‘किसान, जवान, संविधान’ कार्यक्रम होना है। खड़गे के इस दौरे को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठकों का दौर लगातार जारी है। हाल ही में पार्टी प्रभारी सचिन पायलट ने भी दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की थी। उसी कड़ी में पीसीसी चीफ दीपक बैज एनएसयूआई कार्यकारिणी की बैठक ले रहे थे।

बैठक के बाद गायब मिला फोन, सहायक ने बताया पूरा मामला
बताया जा रहा है कि दीपक बैज एनएसयूआई की बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से बात करने निकले थे। जैसे ही वे वापस हॉल में लौटे तो टेबल पर रखा उनका आईफोन 15 प्रो गायब था। दीपक बैज के निज सहायक राम साहू ने बताया कि बैठक के दौरान भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और पूर्व महापौर एजाज ढेबर भी पास में ही बैठे थे। लेकिन जैसे ही पीसीसी चीफ बाहर गए, फोन पर किसी ने हाथ साफ कर दिया।

राजीव भवन में अफरा-तफरी, फोन अब तक बंद
फोन गायब होते ही राजीव भवन में अफरा-तफरी मच गई। कार्यकर्ताओं ने पूरे हॉल में फोन ढूंढने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल बंद बता रहा है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि फोन चोरी कर बाहर ले जाया गया है। अब कांग्रेस के नेता भी सवाल उठा रहे हैं कि जब पार्टी मुख्यालय ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता खुद को कैसे सुरक्षित माने?

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, पुलिस कर रही जांच
चोरी की इस वारदात ने कांग्रेस कार्यालय की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पार्टी पदाधिकारी अब सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगालने में लगे हैं। पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। कांग्रेस नेताओं को उम्मीद है कि जल्द ही चोर पकड़ा जाएगा और आईफोन वापस मिलेगा।

खड़गे के दौरे पर नहीं पड़ेगा असर, तैयारियां जारी
हालांकि इस घटना के बावजूद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे की तैयारियों में जुटे हुए हैं। पार्टी का दावा है कि ‘किसान, जवान, संविधान’ कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। लेकिन इस चोरी की वारदात ने साफ कर दिया कि नेताओं को अब अपनी सुरक्षा खुद भी देखनी होगी।


Related Articles