अंबिकापुर में BJP विधायक के सरकारी आवास में चोरी, चोरों ने पिकअप में भरकर उड़ाए कीमती सामान, देर रात किया हाथ साफ

अंबिकापुर में BJP विधायक के सरकारी आवास में चोरी, चोरों ने पिकअप में भरकर उड़ाए कीमती सामान, देर रात किया हाथ साफ

Ambikapur MLA House Theft: अंबिकापुर में बीती रात एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां चोरों ने भाजपा विधायक प्रबोध मिंज के सरकारी आवास पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना शहर के गांधी चौक क्षेत्र स्थित ‘लुंड्रा सदन’ की है। बताया जा रहा है कि देर रात चोरों ने घर में घुसकर कई कीमती सामानों की चोरी की और उन्हें एक पिकअप वाहन में लादकर मौके से फरार हो गए।

रात के सन्नाटे में हुई वारदात, सुबह मचा हड़कंप

सूत्रों के अनुसार, चोरी की घटना रात के अंधेरे में उस समय हुई जब घर के अधिकांश सदस्य सो रहे थे। सुबह जब स्टाफ ने दरवाजे खुले देखे तो पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल इस घटना की सूचना अंबिकापुर पुलिस को दी गई।

जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि चोर अच्छी तरह से योजना बनाकर आए थे।

Read More : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का अहम फैसला, 1956 से पहले निधन हुए पिता की संपत्ति पर बेटियों का हक नहीं

पुलिस ने दिखाई तत्परता, बरामद हुआ पिकअप और सामान

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर के विभिन्न इलाकों में नाकाबंदी की। जांच के दौरान पुलिस को चोरी में इस्तेमाल की गई पिकअप गाड़ी और उसमें भरा चोरी का सामान बरामद हुआ है। हालांकि, अब तक पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस वारदात में कितने आरोपी शामिल थे और कितनों की गिरफ्तारी हुई है।

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

इस घटना के बाद अंबिकापुर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। एक जनप्रतिनिधि के सरकारी आवास में चोरी होना पुलिस की गश्त और सतर्कता पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर विधायक के घर सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगी।


Related Articles