CG के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा में फिर हुई चोरी: महिला मरीज का मोबाइल और पर्स उड़ाया, गार्ड सीसीटीवी में कैद

CG के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा में फिर हुई चोरी: महिला मरीज का मोबाइल और पर्स उड़ाया, गार्ड सीसीटीवी में कैद

छत्तीसगढ़ की राजधानी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल हॉस्पिटल, जिसे आमतौर पर मेकाहारा के नाम से जाना जाता है, एक बार फिर चोरी की घटना को लेकर सुर्खियों में है। 25 जून की रात करीब 12 बजे ICU के सामने एक महिला मरीज का पर्स और मोबाइल चोरी हो गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सीसीटीवी फुटेज में चोरी करता हुआ खुद सिक्योरिटी गार्ड नजर आ रहा है।

यह घटना कार्डियक केयर यूनिट (हृदय रोग विभाग) के सामने हुई, जहां महिला मरीज बेहोशी की हालत में लेटी हुई थी। फुटेज में ‘कॉल मी सर्विस’ के गार्ड को महिला के पर्स को चुपचाप उठाकर ले जाते हुए देखा जा सकता है। विवाद के बाद जब महिला के परिजनों ने हंगामा किया, तब जाकर अस्पताल प्रशासन ने सीसीटीवी खंगाली और सच्चाई सामने आई।

सुरक्षा पर सवाल, हफ्तेभर में दूसरी चोरी

महज सात दिन पहले भी इसी अस्पताल में चोरी की एक घटना हुई थी। नवापारा (जिला रायगढ़) निवासी केवल साहू अपने मौसाजी के इलाज के सिलसिले में मेकाहारा आए थे। तभी दिनदहाड़े किसी ने उनका पर्स चुरा लिया, जिसमें दो मोबाइल और ₹40,000 कैश थे। उन्होंने मौदहापारा थाने में इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।

सिक्योरिटी सिस्टम पूरी तरह फेल
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। सवाल उठ रहे हैं कि जिन गार्ड्स को मरीजों की सुरक्षा में तैनात किया गया है, वही अगर चोर बन जाएं तो मरीज कैसे सुरक्षित रहेंगे? अस्पताल प्रबंधन ने आरोपी गार्ड से पूछताछ शुरू कर दी है, लेकिन घटना का वीडियो वायरल होने के बाद वहां बवाल मच गया है।

पत्रकारों से दुर्व्यवहार के बाद बना नया प्रोटोकॉल
कुछ दिन पहले मेकाहारा में कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों के साथ भी सिक्योरिटी गार्ड और बाउंसरों ने बदसलूकी की थी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मीडिया कवरेज के लिए नया प्रोटोकॉल लागू किया था, लेकिन पत्रकारों के विरोध के बाद इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया।


Related Articles