बेटे के दोस्त को ही दिल दे बैठी महिला, 18 साल छोटे लड़के को ‘लव यू’ बोल रचा ली शादी

बेटे के दोस्त को ही दिल दे बैठी महिला, 18 साल छोटे लड़के को ‘लव यू’ बोल रचा ली शादी

कहते हैं प्यार अंधा होता है. इश्क में डूबे इंसान को अच्छे-बुरे की समझ नहीं होती, और वह बस अपने प्यार को पाने की कोशिश में लग जाता है. कुछ ऐसा ही 44 साल की एक महिला ने भी किया, जिसे अपने ही बेटे के दोस्त से बेपनाह मोहब्बत हो गई. लोग क्या कहेंगे इस बात की परवाह किए बिना महिला ने ‘लव यू’ बोलकर 18 साल छोटे लड़के से शादी कर ली. यह कपल अब अपना परिवार बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है.

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, 26 वर्षीय जोसू से चार बच्चों की मां तान्या की मुलाकात तब हुई, जब वह सिर्फ 19 साल का था. हालांकि, ये मुलाकात कब दोस्ती और फिर प्यार और शादी में बदल गई उन्हें भी इसका अहसास नहीं है. जोसू, महिला के दो बेटों का दोस्त है. तान्या ने कहा, जब भी वो घर आता, तो मुझे देखकर चौंक जाता था. उसके मुताबिक, मैं किसी भी एंगल से उसे चार बच्चों की मां नहीं लगती थी.

पति से तलाक के बाद तान्या खुद को अकेली महसूस करने लगी थीं. वहीं, जोसू का भी उसके पार्टनर से ब्रेकअप हो गया था. इसी कारण दोनों करीब आ गए और फिर एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. महिला ने कहा, पहले तो मुझे जोसू पसंद नहीं आया, क्योंकि उसमें काफी बचपना था और वह कभी-कभी लाउड भी हो जाता था.

लेकिन जल्द ही दोनों इश्क में पड़ गए. मुलाकात के लगभग दो साल बाद उन्होंने शादी कर ली, और अब अपने परिवार को बढ़ाना चाहते हैं. हालांकि, इस विचित्र रिलेशनशिप की वजह से कपल को अक्सर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. महिला को अपने ही बेटे के दोस्त से शादी करने पर लोग उसे खूब कोसते हैं. हालांकि, महिला का कहना है कि जब दोनों रिलेशनशिप में आए, तब जोसू 21 साल का था यानि बालिग था और अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र था. इसलिए, इसमें कोई बुराई नहीं है. वहीं, जोसू का तान्या के बेटों से संबंध भी पहले की तरह ही है. वे उसी तरह आज भी साथ में मस्ती करते हैं. कपल ने हाल ही में ‘लव डोंट जज’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपनी अनोखी प्रेम कहानी सुनाई.


Related Articles