पड़ोसियों का कहना है कि संगीता और उसका पति रविंद्र शराब के शौकीन थे. रोज शराब पीते थे. पड़ोसियों का यहां तक कहना है कि शराब के लिए संगीता घर के बर्तन तक बेचने को तैयार हो जाती थी. हत्या वाले दिन रोहित अपने दोस्तों के साथ संगीता के घर शराब लेकर आया था. उसने पति-पत्नी को शराब पिलाई. इसके बाद उसके दोस्त वहां से चले गए. रोहित वहीं पर रुक गया. वह पति-पत्नी के साथ उनके कमरे में गया और रात में संगीता की हत्या कर दी. संगीता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आई है. उसके शरीर पर 9 चोटें मिली हैं. देवर की तहरीर पर पुलिस ने महिला के बॉयफ्रेंड रोहित बाल्मीकि और पति रविंद्र अहिरवार को गिरफ्तार किया है. अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आ पाई है.
आरोपी रविंद्र अहिरवार पत्नी संगीता और 3 बच्चों के साथ कोतवाली के लक्ष्मी गेट बाहर मोहल्ला में रहता था. संगीता और रविंद्र की शादी 2011 में हुई थी. वह डेकोरेशन का काम करता था लेकिन शादी के बाद रविंद्र शराब पीने लगा. संगीता भी पति का साथ देने लगी और शराब की आदी हो गई. शाम ढलते ही दोनों शराब पीने लगते थे. रविंद्र के माता-पिता घर छोड़कर गांव में रहने लगे थे.
मृतिका संगीता की 12 साल की बेटी ने बताया कि रोहित अंकल ने मेरी मम्मी और पापा को शराब पिलाई थी. रात में मम्मी-पापा को रोहित अंकल बेडरूम में ले गए और अंदर से कुंडी लगा ली. थोड़ी देर बाद ही मम्मी ने मदद के लिए गुहार लगाई. मैंने वहां पहुंची तो रोहित अंकल ने कमरे के अंदर नहीं जाने दिया और दरवाजा बंद कर लिया. मैंने किराएदार आंटी को बताया. पुलिस ने आकर गेट खुलवाया. मेरी मां की लाश बेड पर मिली. रोहित उनके पास में लेटा था. पिता सोफा पर सोए हुए थे. कमरे के अंदर शराब की 4 बोतलें पड़ी मिली. रोहित अंकल हमारे घर पर आते थे.’
संगीता की सास गिरजा देवी ने बताया, ‘मेरे दो बेटे हैं. मैं परिवार के साथ झांसी में रहती थी. पति बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद से रिटायर हैं. बड़ी बहू संगीता शराब पीकर अपनी देवरानी से लड़ती थी. इसलिए मैं छोटे बेटे को लेकर गांव दोन आ गई. पति को जो पेंशन मिलती है, उसमें बहू संगीता हर माह 5 हजार रुपये खर्चा लेने आती थी. वो रोहित के साथ पिकनिक मनाने जाती थी. मेरी बहू बिगड़ गई थी. बड़ा बेटा भी शराबी है. नशे में धुत पीने के बाद उसे जरा भी होश नहीं रहता था कि पत्नी क्या कर रही है.
झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार रात पूर्व मंत्री की बहू संगीता की हत्या को लेकर सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. जांच में सामने आया कि संगीता ने पति और बॉयफ्रेंड के साथ शराब पी. तीनों एक ही कमरे में थे. इसी दौरान बॉयफ्रेंड रोहित वाल्मीकि ने उसकी हत्या कर दी. मां की चीख-पुकार सुनकर बेटी पहुंची तो दरवाजा बंद कर लिया. बेटी ने मकान में रहने वाले किराएदार को मारपीट के बारे में बताया. किराएदार ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब पहुंची तो संगीता की लाश बेड पर मिली. बॉयफ्रेंड बगल में सोया हुआ था, जबकि पति रविंद्र अहिरवार सोफे पर नशे में धुत पड़ा हुआ. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. हत्या से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में रोहित शराब का गिलास लिए नजर रहा है.
पड़ोसियों का कहना है कि संगीता और उसका पति रविंद्र शराब के शौकीन थे. रोज शराब पीते थे. पड़ोसियों का यहां तक कहना है कि शराब के लिए संगीता घर के बर्तन तक बेचने को तैयार हो जाती थी. हत्या वाले दिन रोहित अपने दोस्तों के साथ संगीता के घर शराब लेकर आया था. उसने पति-पत्नी को शराब पिलाई. इसके बाद उसके दोस्त वहां से चले गए. रोहित वहीं पर रुक गया. वह पति-पत्नी के साथ उनके कमरे में गया और रात में संगीता की हत्या कर दी. संगीता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आई है. उसके शरीर पर 9 चोटें मिली हैं. देवर की तहरीर पर पुलिस ने महिला के बॉयफ्रेंड रोहित बाल्मीकि और पति रविंद्र अहिरवार को गिरफ्तार किया है. अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आ पाई है.
आरोपी रविंद्र अहिरवार पत्नी संगीता और 3 बच्चों के साथ कोतवाली के लक्ष्मी गेट बाहर मोहल्ला में रहता था. संगीता और रविंद्र की शादी 2011 में हुई थी. वह डेकोरेशन का काम करता था लेकिन शादी के बाद रविंद्र शराब पीने लगा. संगीता भी पति का साथ देने लगी और शराब की आदी हो गई. शाम ढलते ही दोनों शराब पीने लगते थे. रविंद्र के माता-पिता घर छोड़कर गांव में रहने लगे थे.
मृतिका संगीता की 12 साल की बेटी ने बताया कि रोहित अंकल ने मेरी मम्मी और पापा को शराब पिलाई थी. रात में मम्मी-पापा को रोहित अंकल बेडरूम में ले गए और अंदर से कुंडी लगा ली. थोड़ी देर बाद ही मम्मी ने मदद के लिए गुहार लगाई. मैंने वहां पहुंची तो रोहित अंकल ने कमरे के अंदर नहीं जाने दिया और दरवाजा बंद कर लिया. मैंने किराएदार आंटी को बताया. पुलिस ने आकर गेट खुलवाया. मेरी मां की लाश बेड पर मिली. रोहित उनके पास में लेटा था. पिता सोफा पर सोए हुए थे. कमरे के अंदर शराब की 4 बोतलें पड़ी मिली. रोहित अंकल हमारे घर पर आते थे.’
संगीता की सास गिरजा देवी ने बताया, ‘मेरे दो बेटे हैं. मैं परिवार के साथ झांसी में रहती थी. पति बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद से रिटायर हैं. बड़ी बहू संगीता शराब पीकर अपनी देवरानी से लड़ती थी. इसलिए मैं छोटे बेटे को लेकर गांव दोन आ गई. पति को जो पेंशन मिलती है, उसमें बहू संगीता हर माह 5 हजार रुपये खर्चा लेने आती थी. वो रोहित के साथ पिकनिक मनाने जाती थी. मेरी बहू बिगड़ गई थी. बड़ा बेटा भी शराबी है. नशे में धुत पीने के बाद उसे जरा भी होश नहीं रहता था कि पत्नी क्या कर रही है.