रायपुर के आसमान में दिखा वायुसेना का शौर्य, सूर्यकिरण टीम ने तिरंगे से रंगा शहर का आसमान, शो देखने 5 किमी लंबा लगा जाम

रायपुर के आसमान में दिखा वायुसेना का शौर्य, सूर्यकिरण टीम ने तिरंगे से रंगा शहर का आसमान, शो देखने 5 किमी लंबा लगा जाम

Raipur Air Show: नवा रायपुर में राज्योत्सव के अवसर पर मंगलवार को भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम ने ऐसा रोमांचक एयर शो प्रस्तुत किया कि हर दर्शक गर्व और उत्साह से भर गया।

सेंध तालाब के ऊपर नौ हॉक एमके-132 फाइटर जेट्स ने एक साथ उड़ान भरते हुए ‘तिरंगा’, ‘हार्ट इन द स्काई’ और ‘एरोहेड’ जैसे फॉर्मेशन बनाकर आकाश को रंगों से भर दिया।

ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी के नेतृत्व में दिखा दम

एयर शो का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी ने किया, जबकि टीम में शामिल स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल ने सबका ध्यान खींचा। गौरव पटेल छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले हैं और उन्होंने कहा कि अपने राज्य में प्रदर्शन करना उनके लिए “गर्व का पल” है।

वहीं, फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू ने शो के दौरान शानदार कमेंट्री करते हुए दर्शकों को हर करतब की जानकारी दी।

शो शुरू होने से पहले तेलीबांधा से सेंध लेक तक करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। आम लोगों के साथ कई वीआईपी वाहन भी फंसे रहे। एयरपोर्ट से सत्य साई हॉस्पिटल तक वाहनों की रफ्तार काफी धीमी रही। हालांकि, जब विमानों की गड़गड़ाहट और आसमान में उड़ते रंगीन धुएं का नजारा दिखा, तो हर कोई उस दृश्य में खो गया।

Read More : बिहार वोटिंग से पहले राहुल गांधी की PC, नाम रखा H-Files, कहा-बिहार में होगी वोट चोरी

आसमान में बना दिल और बिखरा तिरंगा

शो का सबसे आकर्षक हिस्सा तब था, जब सूर्यकिरण टीम ने ‘हार्ट इन द स्काई’ फॉर्मेशन पेश किया। आसमान में बना दिल लोगों के दिलों को छू गया। इसके बाद ‘बॉम्ब बर्स्ट’ और ‘एरोहेड’ जैसे करतबों ने माहौल को और रोमांचक बना दिया। टीम ने जब तिरंगे रंग के धुएं से आसमान को रंगा, तो पूरा नवा रायपुर भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।

लोगों ने मोबाइल में कैद किए गर्व के पल

हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने अपने मोबाइल कैमरों में इस शानदार नजारे को कैद किया। सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में इन तस्वीरों और वीडियोज की बाढ़ आ गई। छत्तीसगढ़ में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर हुआ यह एयरो शो न केवल तकनीकी कौशल का प्रदर्शन था, बल्कि देशभक्ति और गर्व की भावना का प्रतीक भी बन गया।


Related Articles