डोंगरगढ़ में 5 आरोपियों ने मोटर्स शो-रूम से 7 लाख की चोरी की और सीधे प्रयागराज कुंभ चले गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी वहां लाखों श्रद्धालुओं और साधु-संतों की भीड़ में अपनी पहचान छिपाकर पुण्य कमाने का दिखावा कर रहे थे। रेलवे स्टेशन के हाईटेक कैमरों की मदद से पुलिस उन तक पहुंची और उन्हें नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। इनमें 2 नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि चोरों ने वारदात के बाद कुंभ स्नान का रास्ता चुना।
दीवार में छेद करके दुकान में घुसे चोर
एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि 25 जनवरी की रात को खंडुपारा रोड स्थित गगन मोटर्स में 7 लाख रुपए की चोरी हुई थी। चोरों ने पीछे की दीवार में छेद करके दुकान में प्रवेश किया और दुकान से पैसे चुराए।
कुंभ में महंगे होटल और मस्ती के नाम पर पैसे उड़ाए
पुलिस के मुताबिक, इन लोगों ने वहां जमकर ऐश किया। कुंभ स्नान, गंगा आरती, महंगे होटलों में खाना और मस्ती के नाम पर पैसे उड़ाए। जब पैसे कम होने लगे, तो ये नागपुर लौट आए और चोरी के पैसों से शराब पार्टी और नशाखोरी में रकम उड़ा दी। पुलिस की टीम लगातार संदिग्धों की तलाश कर रही थी। जैसे ही कुंभ यात्रा के बाद आरोपी नागपुर लौटे, पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की पूरी कहानी बताई।