राम मंदिर के शिखर पर लहराया सूर्य पताका, वैदिक मंत्रों के बीच PM मोदी ने फहराया सनातनी ध्वज, राम लला के दर्शन किए

राम मंदिर के शिखर पर लहराया सूर्य पताका, वैदिक मंत्रों के बीच PM मोदी ने फहराया सनातनी ध्वज, राम लला के दर्शन किए

Ram Mandir flag hoisting: मंगलवार को शुभ घड़ी में अयोध्या स्थित राम मंदिर के शिखर पर सनातनी सूर्य पताका लहरा उठा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर के शिखर पर लहराने वाले इस भगवा ध्वज का ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण करने से पहले पीएम मोदी ने गर्भगृह में भगवान राम के बालस्वरूप राम लला के दर्शन किए और विशेष पूजा अर्चना की। अयोध्या पहुंचने पर पीएम मोदी ने रोड शो किया। इस दौरान सड़क पर दोनों तरफ खड़े लोगों ने उनका अभिवादन किया। राम मंदिर पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले सप्तर्षि मंदिर पहुंचे और वहां सभी देवी-देविताओं के दर्शन किए। फिर मंदिर प्रांगण में पहले से हजारों की संख्या में मौजूद लोगों का उन्होंने अभिवादन किया इस मौके पर पीएम के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। मंदिर वैदिक मंत्रोच्चार भी होता रहा।

केसरिया सिल्क से बना है ध्वज

ध्वज के बारे में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि यह ध्वज भगवा रंग का होगा। यह 10 फुट चौड़ा और 20 फुट लंबा और तिकोना है। उन्होंने कहा कि इस पर ‘सूर्य’, ‘ओम’ और कोविदार वृक्ष के चिह्न बने हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यह रंग आग और उगते सूर्य को दिखाता है – जो त्याग और समर्पण का प्रतीक है। पूरी दुनिया को इसे अपने टेलीविजन और मोबाइल स्क्रीन पर देखने का मौका मिलेगा।’ राय ने कहा कि ध्वजा फहराने की रस्म पूर्वाह्न 11.50 बजे के बाद प्रधानमंत्री मोदी, आरएसएस प्रमुख भागवत तथा स्वामी गोविंद देव गिरि की मौजूदगी में संपन्न होगी।

अयोध्या में PM ने रोड शो किया

रोड शो के बाद प्रधानमंत्री मोदी नए बने सप्तमंदिर पहुंचे, जहां महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुह और माता शबरी के मंदिर हैं। इससे पहले हवाई अड्डे पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।


Related Articles