राजस्थान के बीकानेर जिले की पुलिस ने एक महिला की हत्या के मामले में सोमवार (17 मार्च) को चैंकाने वाला खुलासा किया. पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने कहा कि आरोपी ने इस घटना को अवैध संबंधों को छिपाने के लिए अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी गोपाल को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है.
बीकानेर जिले के पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने हत्या के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए कहा, “मृतक की भाभी और आरोपी के बीच अवैध संबंध थे, जिसका पता मृतक को चल गया था. बदनामी के डर से बचने के लिए उन्होंने उसकी हत्या कर दी.”
पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में लिया
एसपी ने आगे कहा कि मृतका मनीषा की हत्या उसकी जेठानी और चचेरी बहन सुमन ने अपने प्रेमी गोपाल के साथ मिलकर की. आरोपी की प्रेमिका को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
दरअसल, बीकानेर के एकता नगर मर्डर केस मामला सामने आने के बाद से पुलिस इसकी जांच में जुटी थी. बीकानेर पुलिस को घटनास्थल से जुटाए गए सबूतों के आधार पर पता लगा कि आरोपी गोपाल ने वारदात के समय मनीषा के सिर पर हथौड़े से 3 वार किए थे. आरोपी के इस वार से उसकी मौके पर मौत हो गई. आरोपियों ने मनीषा की हत्या करने के बाद उसे जला दिया था.
क्या है पूरा मामला?
बीकानेर पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी गोपाल चूरू के बीदासर का रहने वाला है. गोपाल का मनीषा की की जेठानी और चचेरी बहन सुमन से एक साल से अवैध संबंध थे. इसकी भनक मनीषा को लग गई थी. मनीषा ने अवैध संबंध का विरोध किया था. एसपी सागने ने बताया कि सुमन को डर था कि मनीषा अवैध संबंधों की जानकारी परिवार वालों को बता सकती है, इसलिए गोपाल के साथ मिलकर मनीषा की हत्या का प्लान बनाया. फिर तय योजना के मुताबिक 7 मार्च 2025 की सुबह 11 बजे इस घटना को अंजाम दे दिया.