IPS officer News : आईपीएस और कारोबारी के बीच बवाल शराब के नशे में हुआ था हंगामा!…आईजी दीपक झा मामले की करेंगे जांच

IPS officer News : आईपीएस और कारोबारी के बीच बवाल शराब के नशे में हुआ था हंगामा!…आईजी दीपक झा मामले की करेंगे जांच

IPS officer News : कवर्धा के भोरमदेव स्थित एक रिसॉर्ट में IPS अधिकारियों और एक रसूखदार बिजनेसमैन के बीच विवाद हुआ और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। गृहमंत्री विजय शर्मा का गृह जिला होने की वजह से IG दीपक झा पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, गृहमंत्री का जिला होने के साथ मामला IPS अधिकारियों और बड़े बिजनेसमैन से जुड़ा हुआ है। कुछ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए क्योंकि ऐसी घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगता है।

IPS officer News पुलिस मुख्यालय की ओर से संदेश मिलने पर IG दीपक झा ने रिसॉर्ट में हुए विवाद की जांच शुरू कर दी है। मुख्यालय ने उनसे कुछ अहम बिंदुओं पर जांच करने कहा है, जिसमें मुख्यतः यह है कि क्या दोनों पक्ष शराब के नशे में थे? विवाद क्यों हुआ, कैसे शुरू हुआ? विवाद हुआ तो एफआईआर क्यों नहीं हुई? बिना किसी कार्रवाई के आरोपी को क्यों छोड़ दिया गया? विवाद के समय कवर्धा एसपी रिसॉर्ट में क्या कर रहे थे?

Factory Blast: बरतोरी के पेंट बनाने वाले प्लांट में भीषण आग, हो रहा ब्लास्ट फायर ब्रिगेड मौजूद


Related Articles