3 Super Over in a Single Match: क्रिकेट को यूं ही अनिश्चितताओं का खेल नहीं कहा जाता…यहां हर पल कुछ नया हो सकता है। इसका ताजा उदाहरण स्कॉटलैंड के ग्लासगो में खेले जा रहे टी20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज 2025 के तहत नेपाल और नीदरलैंड के बीच हुए मैच में देखने को मिला। दोनों टीमों के बीच खेला गया दूसरा टी20 मैच टाई रहा, जिसके बाद एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन सुपर ओवर खेले गए। इस ऐतिहासिक मैच का नतीजा तीसरे सुपर ओवर में निकला। यह पहला मौका है जब किसी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच का फैसला तीसरे सुपर ओवर से हुआ है।
संदीप-ललित की फिरकी
ग्लासगो में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए। नेपाल की तरफ से स्पिन गेंदबाज संदीप लामिछाने और ललित राजबंशी ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से नीदरलैंड को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम ने भी संघर्ष किया और 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बनाए। मैच का सबसे रोमांचक पल तब आया जब नंदन यादव ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर स्कोर बराबर कर दिया और मैच को सुपर ओवर में ले गए। यहीं से क्रिकेट इतिहास का सबसे अनोखा अध्याय शुरू हुआ।
Read More : ED के रडार पर क्रिकेट के दिग्गज, अवैध सट्टेबाजी ऐप्स के प्रमोशन से जुड़ा है मामला
तीन सुपर ओवरों में चला सांसें रोक देने वाला रोमांच
मैच का असली रोमांच तब शुरू हुआ जब मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा। पहले सुपर ओवर में नेपाल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 19 रन बनाए, लेकिन नीदरलैंड्स ने भी उसी अंदाज़ में जवाब देते हुए 19 रन बनाकर स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद दूसरा सुपर ओवर खेला गया, जहां दोनों टीमों ने 17-17 रन बनाकर फिर से मुकाबले को टाई कर दिया। तीसरे सुपर ओवर में हालांकि नेपाल की किस्मत ने साथ नहीं दिया । टीम एक भी रन नहीं बना सकी और दोनों विकेट गंवा दिए। फिर नीदरलैंड्स ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
Read More : राजा की हत्या के बाद सोनम ने क्या किया, किसने किया पहला वार, सीन रीक्रिएट होने के बाद एसपी ने बताया
नीदरलैंड्स की ऐतिहासिक जीत के हीरो
नीदरलैंड्स की इस यादगार जीत में कई खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। बल्लेबाज़ी में तेजा निदामनुरू सबसे ज्यादा 35 रन बनाकर टीम को मज़बूत स्थिति में ले गए, जबकि विक्रमजीत सिंह ने 30 रनों की अहम पारी खेली। साकिब ज़ुल्फिकार ने भी 25 रनों का योगदान देकर टीम के स्कोर को मजबूती दी।
गेंदबाज़ी में डैनियल डोरम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट झटके और नेपाल की बल्लेबाज़ी को झकझोर कर रख दिया। विक्रमजीत सिंह ने भी 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं जैक लायन-कैशेट, बेन फ्लेचर और काइल क्लेन को 1-1 सफलता मिली। इन खिलाड़ियों के सामूहिक प्रदर्शन ने नीदरलैंड्स को रोमांचक जीत दिलाई।