CG High Court : छत्तीसगढ़ में एकमात्र मेंटल हॉस्पिटल उसमें भी अव्यवस्था, हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य सचिव से मांगी रिपोर्ट

CG High Court : छत्तीसगढ़ में एकमात्र मेंटल हॉस्पिटल उसमें भी अव्यवस्था, हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य सचिव से मांगी रिपोर्ट

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के सेंदरी में एकमात्र मेंटल हॉस्पिटल में फैली कई अव्यवस्थाओं को लेकर हाई कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है। हाई कोर्ट की बेंच ने कहा कि, प्रदेश में एकमात्र मेंटल हॉस्पिटल उसमें भी अव्यवस्था है। कोर्ट कमिश्नर राहुल ऋषि और हिमांशु पांडेय की जांच रिपोर्ट में डॉक्टरों के देर से आने और समय से पहले जाने का जिक्र किया। वहीं स्टाफ की कमी, हाइजीन और अपर्याप्त सुविधाओं का भी उल्लेख किया। अब कोर्ट ने अगली सुनवाई तक निरीक्षण कर पूरी रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।

हाईकोर्ट ने इस मामले पर नराजगी जताते हुए कहा कि, निगरानी के बावजूद व्यवस्थाओं में सुधर नहीं आया है, यह सही नहीं। शासन की ओर से कोर्ट में जानकारी दी गई कि स्वास्थ्य सचिव के साथ कोर्ट कमिश्नर एडवोकेट हिमांशु पांडे और एडवोकेट ऋषि राहुल सोनी ने अस्पताल का दौरा किया था।

Read More : पाक पीएम शहबाज शरीफ की गीदड़भभकी पर असदुद्दीन ओवैसी का सीधा जवाब, कह दी इतनी बड़ी बात

निरीक्षण में पाया गया कि मेंटल हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड और जरूरी जांच सुविधाओं का आभाव है। इसका सीधा असर मरीजों पर पड़ रहा है। इसके साथ ही उनके परिजनों और स्टाफ को भी परेशानी होती है। यह भी बताया कि डॉक्टर और स्टाफ रोजाना मात्र एक से डेढ़ घंटे ही अस्पताल में रहते हैं, जबकि उन्हें सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मौजूद रहना चाहिए।


Related Articles