भैया दूज पर इकलौते भाई ने फांसी लगाकर जान दी, नौकरी छूटने के बाद बेरोजगारी से था परेशान

भैया दूज पर इकलौते भाई ने फांसी लगाकर जान दी, नौकरी छूटने के बाद बेरोजगारी से था परेशान

यूपी में कानपुर के ग्वालटाेली में एक माह पहले नौकरी छूटने से परेशान बेरोजगार युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। भैया दूज के मौके पर इकलौते भाई की मौत से बहन समेत परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्यों का संकलन कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

एफएम कालोनी निवासी प्राइवेट कर्मचारी ललित झा का 23 वर्षीय इकलौता बेटा कृष्णा झा कंस्ट्रक्शन कंपनी में सुपरविजन का काम करता था। ललित के परिवार में बेटे कृष्णा के अलावा पत्नी नीतू व बेटी पलक है। बेटी ग्रेजुएशन कर रही है। पिता ने बताया कि एक माह पहले किसी कारण से कृष्णा की नौकरी छूट गई थी, तब से वह तनाव में रहने लगा था।

भैया दूज को लेकर पत्नी बेटी पलक के साथ बुधवार को मरियमपुर स्थित मायके गई थीं। कृष्णा रात में खाना खाने के बाद कमरे में सोने की बात कहकर चला गया था। गुरुवार सुबह बेटे के कमरे से बाहर न आने पर जब कमरे पहुंचे तो कृष्णा का शव फंदे से झूल रहा था।

Read More : घर के अंदर पति-पत्नी की खून से लथपथ लाश, दंपति की बेरहमी से हत्या पर सनसनी

जवान बेटे की यह हालत देख पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। चीख-पुकार सुन पड़ोसी पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। साक्ष्यों का संकलन कर शव पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पिता ने बताया कि नौकरी छूटने के बाद कृष्णा बेरोजगार हो गया था। इस कारण काफी तनाव में था। इसी कारण कृष्णा ने सुसाइड किया है।

भाई दूज पर नहीं कर पाई रोचन

बहन पलक मां के साथ बुधवार को नानी के घर गई थी। गुरुवार दोपहर भाई-दूज पर करीब 12 से 1 के बीच वह घर आकर इकलौते भाई को सबसे पहले रोचना कर आशीर्वाद लेती और लंबी उम्र की कामना करती, लेकिन उससे पहले ही कृष्णा ने मौत को गले लगा लिया। नाैकरी छूट जाने के बाद से पिछले कई दिनों से घुट रहा था। भाई की मौत पर पलक की हालत सबसे ज्यादा खराब दिखाई दी।


Related Articles