छात्राओं की रहस्यमयी हरकतें बनीं डर का कारण, स्कूल में मचा हड़कंप, अभिभावकों में दहशत का माहौल

छात्राओं की रहस्यमयी हरकतें बनीं डर का कारण, स्कूल में मचा हड़कंप, अभिभावकों में दहशत का माहौल

School Girls Strange Behavior बेमेतरा। यहां के ग्राम तोरा में स्थित शासकीय हाई स्कूल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चार छात्राएं स्कूल में आते ही अजीब हरकतें करने लगी। चीखने-चिल्लाने और हंसने के साथ ही वे अपने हाथ-पैर पटकने लगीं। इसी दौरान छात्रों के स्वास्थ परीक्षण के लिए चिरायु की टीम स्कूल पहुंची। स्थिति को देखते हुए टीम तीन छात्राओं को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ पहुंचीं जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को छुट्टी दे दी गई।

बताया जा रहा है कि इस तरह की घटना तीसरी बार हुई है, इससे पहले टीचर किराए के वाहन में बच्चो को अस्पताल लेकर आए थे। स्कूल की छुट्टी के बाद एक बार स्कूल कैंपस को प्रेत बाधा से मुक्ति के लिए स्थानीय स्तर पर प्रयास किया गया है जिससे बच्चो के मन से भय निकले इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। कुछ ऐसे ही स्थिति मिडिल स्कूल की भी बताई जा रही है, लगातार हो रही इस तरह की घटना को लेकर छात्रों में दहशत है।

Read More : Tribal Leaders Chhattisgarh Met President : राष्ट्रपति से मिले छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता, इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

टीम जाएगी तोरा

School Girls Strange Behavior इस मामले को लेकर बीएमओ डॉ. एम रजा ने बताया कि तोरा हाई स्कूल से आई छात्राओं का व्यवहार असहज था। उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। मौसम में परिवर्तन के साथ साथ कुछ घटनाएं दैनिक जीवन की हो सकती है। शीघ्र ही हमारी टीम तोरा जाएगी। जहां सभी जरूरी चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराइ जाएगी।


Related Articles