9 बच्चों की मां पर इश्क का ऐसा खुमार, 5 बार प्रेमी के साथ भागी, अंत में पति को ही लगा दिया ठिकाने

9 बच्चों की मां पर इश्क का ऐसा खुमार, 5 बार प्रेमी के साथ भागी, अंत में पति को ही लगा दिया ठिकाने

कासगंज. उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के कोतवाली पटियाली क्षेत्र के भरगैन कस्बे में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया. 18 जून से लापता अधेड़ रतिराम (45) का शव रविवार को कस्बे के पास जंगल में पड़ा हुआ मिला. आरोप है कि मृतक की पत्नी रीना ने अपने प्रेमी हनीफ के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी रीना और उसके कथित प्रेमी हनीफ पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है. दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार हैं. बता दें कि आरोपी पत्नी नौ बच्चों की मां है और पहले भी पांच बार भाग चुकी है.

मृतक रतिराम, फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज का निवासी था. वह अपनी पत्नी रीना और नौ बच्चों के साथ रीना के मायके, भरगैन कस्बे में रह रहा था. 18 जून को रतिराम अचानक लापता हो गया था, जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. रविवार को स्थानीय लोगों ने जंगल में एक शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त रतिराम के रूप में की.

पत्नी और प्रेमी पर हत्या का शक
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि रतिराम की पत्नी रीना का कथित तौर पर हनीफ नाम के व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था. परिजनों ने आरोप लगाया कि रीना और हनीफ ने मिलकर रतिराम की हत्या की और शव को जंगल में फेंक दिया. हत्या के बाद दोनों आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि रीना और हनीफ की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं.

नौ बच्चों की मां पर गंभीर आरोप
इस मामले ने इसलिए भी तूल पकड़ा है क्योंकि रीना नौ बच्चों की मां है. परिजनों का कहना है कि रीना और रतिराम के बीच अक्सर विवाद होता था, और रीना का हनीफ के साथ प्रेम संबंध इस विवाद की मुख्य वजह था. पुलिस को शक है कि दोनों ने मिलकर रतिराम को रास्ते से हटाने की साजिश रची. मृतक के बेटे ने आरोप लगाया कि उसकी मां पहले भी पांच बार भाग चुकी है.
पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या के कारण और समय का पता चलने की उम्मीद है. कोतवाली पटियाली के प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर रीना और हनीफ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा, “आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी. प्रारंभिक जांच में हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.”


Related Articles