CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहा एक बारात में गए मासूम बच्चे पर डीजे गिरने से जा चली गई। आपको बता दें की ये घटना कल रात की है। जिसमें डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई। अचानक हुए घटनाक्रम के कारण लोगों की खुशियों पर ग्रहण लग गया। एक वाहन के दूसरे वाहन से टकराने के कारण डेढ़ वर्ष का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
बच्चे का पिता चला रहा था कार
इस हादसे के बाद शादी तो हुई लेकिन उसमें खुशियों का शोर दुख के आगोश में समा गया। मानिकपुर चौकी पुलिस ने बच्चे की मौत को लेकर जिसे आरोपी बनाया है वह कोई और नहीं बल्कि दुल्हे का पिता है। मामले में अगली कार्रवाई की जा रही है।
मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चिमणिभट्टा इलाके में निवासरत एक परिवार में विवाह समारोह आयोजित था। अंबिकापुर जिले के उदयपुर से वर पक्ष बारात लेकर यहां गुरुवार की शाम पहुंचा था। शारदा विहार मुख्य मार्ग पर नगर निगम के सामुदायिक भवन में विवाह की तैयारी की गई।