Indian Navy News: भारतीय नौसेना को मिला पहला स्वदेशी नेवल 3 डी एयर सर्विलांस रडार, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स ने रचा इतिहास…

Indian Navy News: भारतीय नौसेना को मिला पहला स्वदेशी नेवल 3 डी एयर सर्विलांस रडार, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स ने रचा इतिहास…

Indian Navy News: भारतीय नौसेना ने एक बड़ी तकनीकी उपलब्धि हासिल करते हुए अपने युद्धपोत पर पहला 3डी एयर सर्विलांस रडार (Lanza-N) तैनात कर दिया है। यह रडार प्रणाली भारत की अग्रणी रक्षा कंपनी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) ने स्पेन की रक्षा कंपनी इंद्रा (Indra) के सहयोग से विकसित की है। इसके साथ ही टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स, इंद्रा से टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के तहत यह उन्नत रडार प्रणाली बनाने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है। यह रडार दुनिया की सबसे एडवांस 3डी एयर सर्विलांस तकनीकों में से एक मानी जाती है, जिसे विशेष रूप से वायु रक्षा और मिसाइल रोधी अभियानों के लिए डिजाइन किया गया है।

लांजा-एन (Lanza-N) असल में इंद्रा की लंबी दूरी की 3डी रडार प्रणाली का नौसैनिक संस्करण है, जिसे अब भारतीय नौसेना के फ्रिगेट्स, डिस्ट्रॉयर्स और विमानवाहक पोतों पर भी तैनात किया जाएगा। इस रडार की सहायता से नौसेना मित्र और शत्रु दोनों प्रकार के हवाई और सतही लक्ष्यों जैसे ड्रोन, सुपरसोनिक फाइटर जेट, एंटी-रेडिएशन मिसाइलें और अन्य नौसैनिक प्लेटफॉर्म्स पर नज़र रख सकेगी। यह पहली बार है जब लांजा-एन प्रणाली को स्पेन के बाहर, भारत में तैनात किया गया है, जिससे भारत इस रडार का इंद्रा के मुख्यालय से बाहर सफल संचालन करने वाला पहला देश बन गया है।

Read More: फिर आई एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी, दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारे गए यात्री

3 D रडार प्रणाली बनाने में अब भारत ने भी दर्ज किया अपना नाम

Indian Navy News: रडार की स्थापना से पहले व्यापक समुद्री परीक्षण किए गए, जिनमें विभिन्न नौसैनिक और हवाई प्लेटफॉर्म्स की सहायता से इसकी कार्यक्षमता और विश्वसनीयता की पुष्टि की गई। इसे पूरी तरह से युद्धपोत पर मौजूद अन्य सभी प्रणालियों के साथ एकीकृत कर दिया गया है। इसके निर्माण और परीक्षण के लिए कर्नाटक में एक समर्पित रडार असेंबली, इंटीग्रेशन और टेस्टिंग यूनिट भी स्थापित की गई है, जो भविष्य में बड़े पैमाने पर उत्पादन और तेज़ डिलीवरी को संभव बनाएगी।

स्वदेशी अपनाओ की दिशा की ओर बढ़ता भारत

Indian Navy News: इसके अलावा बेंगलुरु में एक नई रडार फैक्ट्री यूनिट की स्थापना भी की गई है, जिससे स्थानीय स्तर पर इन प्रणालियों का उत्पादन अधिक दक्षता से हो सकेगा और ग्राहकों को नज़दीकी तकनीकी सहायता मिल सकेगी। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के सीईओ और एमडी सुकरण सिंह ने इस उपलब्धि को भारत की आत्मनिर्भर रक्षा क्षमताओं की दिशा में एक अहम मील का पत्थर बताया। वहीं इंद्रा की नेवल बिजनेस यूनिट प्रमुख एना बुएंडिया ने कहा कि यह साझेदारी केवल तकनीकी हस्तांतरण तक सीमित नहीं है, बल्कि एक स्थायी रक्षा तकनीक इकोसिस्टम के निर्माण की दिशा में एक ठोस कदम है।

भारत ने इस प्रणाली को अपनाना ‘मेड इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसे अभियानों के तहत स्वदेशी रक्षा निर्माण क्षमताओं को सशक्त करने की दिशा में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। आने वाले समय में इस रडार की तैनाती भारतीय नौसेना की निगरानी, चेतावनी और युद्ध क्षमताओं को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी।

{ स्रोत – IANS }


Related Articles