Chhattisgarh News : बच्चा नहीं होने पर पति करता था प्रताड़ित, तंग आकर 18 वर्षीय विवाहिता ने कर ली थी आत्महत्या

Chhattisgarh News : बच्चा नहीं होने पर पति करता था प्रताड़ित, तंग आकर 18 वर्षीय विवाहिता ने कर ली थी आत्महत्या

अंबिकापुर. बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम भूडुआमा मुर्ताडांड में 23 फरवरी को 18 वर्षीय विवाहिता ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शादी के 2 साल बाद भी विवाहिता के बच्चे नहीं थे। इसे लेकर पति उसे आए दिन प्रताड़ित व मारपीट करता था। जांच में मामला सही पाए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को जेल दाखिल कर दिया है।

सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भूडुआमा मुर्ताडांड निवासी 18 वर्षीय दुर्गावती का विवाह 2 वर्ष पूर्व तेज राम पिता राम लाल उम्र 22 वर्ष से हुआ था। शादी के 2 वर्ष बाद भी दुर्गावती के कोई संतान नहीं था। बच्चा नहीं होने की बात को लेकर तेज राम उसे प्रताड़ित व मारपीट करता था।

पति की प्रताड़ना से तंग आकर उसने 23 फरवरी की रात घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मृतका के परिजनों ने पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।

पुलिस ने पति को भेजा जेल
मामले में बतौली पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही थी। परिजन के बयान व जांच में प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आने पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।


Related Articles