बीवी की ‘खूबसूरत नाक’ को दांत से काटकर खा गया पति! बोला- तुम्हारा चेहरा इतना सुंदर है कि…

बीवी की ‘खूबसूरत नाक’ को दांत से काटकर खा गया पति! बोला- तुम्हारा चेहरा इतना सुंदर है कि…

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक हैरान करने वाली घटना हुई. एक पति ने अपनी सोती हुई पत्नी की नाक काटकर खा ली, क्योंकि उसे उसकी नाक सुंदर लगती थी. यह मामला शांतिपुर पुलिस स्टेशन के तहत बेरपारा इलाके का है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता की मां रोशना बेगम की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. रानाघाट पुलिस जिले के एसपी अशीष मिज्या ने बताया, “हमें परिवार से लिखित शिकायत मिली. इसके आधार पर जांच शुरू की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे रविवार को कोर्ट में पेश किया गया.” आरोपी का नाम बपन शेख है.

नौ साल पुरानी थी शादी

स्थानीय लोगों व मीडिया के अनुसार, पीड़िता मधु खातून और बपन शेख की शादी को नौ साल हो चुके थे. दोनों ने प्रेम विवाह किया था और उनकी आठ साल की बेटी है. बपन अक्सर मधु के चेहरे और खासकर उनकी नाक की तारीफ करता था. लेकिन किसी को नहीं पता था कि उसकी यह तारीफ इतनी खतरनाक साबित होगी.

शुक्रवार रात की खौफनाक घटना

पुलिस के अनुसार, बीते शुक्रवार रात को जब मधु सो रही थी तो बपन ने अचानक उसकी नाक दांत से काटी और उसे निगल गया. मधु दर्द से चीखते हुए जाग गई और उसने बपन का विरोध किया. इस दौरान बपन ने मधु की उंगली भी काट दी. मधु ने किसी तरह खुद को बपन से बचाया और अपनी मां के साथ शांतिपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. बपन को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया और रविवार को उसे रानाघाट कोर्ट में पेश किया गया.

मधु ने बताई आपबीती

मधु ने बताया, “मेरा पति कभी-कभी शराब पीता था और मेरे चेहरे और नाक की तारीफ करता था. वह कहता था कि वह मेरी नाक काटकर खा लेगा. शुक्रवार रात उसने ऐसा ही किया. वह मेरे सुंदर चेहरे की वजह से मुझे धमकी भी देता था कि मेरे चेहरे पर तेजाब फेंक देगा।” मधु की इस कहानी ने सभी को चौंका दिया. मधु की मां रोशना ने कहा, “मेरी बेटी घर में सो रही थी जब हमने उसकी चीख सुनी. घर पहुंचे तो उसकी नाक और हाथ से खून बह रहा था. जब मैंने उसे बचाने की कोशिश की, तो बपन ने मुझे भी पीटा. अगर मुझे पहले पता होता कि वह मधु को इतना परेशान करता है तो मैं उसे पहले ही अपने पास ले आती. मैं चाहती हूं कि बपन को सजा मिले.”


Related Articles