रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की पहली बैठक सोमवार को संपन्न हुई। बैठक का आयोजन नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन तिवारी के नेतृत्व में किया गया, जिसमें आगामी दिनों में प्रेस क्लब द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों और गतिविधियों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले पारंपरिक पिकनिक कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के साथ-साथ नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के पदभार ग्रहण समारोह को भव्य रूप देने पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को आमंत्रित किए जाने सहित आयोजन से जुड़ी प्राथमिक व्यवस्थाओं पर भी सहमति बनी।
कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से प्रेस क्लब परिसर में ‘खेल मड़ई’ आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इसके अंतर्गत इंटरनल प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय कुलदीप निगम की स्मृति में किया जाएगा। खेल एवं अन्य प्रतियोगिताओं के सफल संचालन के लिए एक आयोजन समिति के गठन की भी घोषणा की गई, जिसके मार्गदर्शन में सभी गतिविधियां संपन्न होंगी।
बैठक में प्रेस क्लब के प्रशासनिक एवं वित्तीय प्रबंधन से जुड़े विषयों पर भी चर्चा हुई। पिछली कार्यकारिणी के कार्यकाल के दौरान हुए वित्तीय लेन-देन और कार्यभार हस्तांतरण को लेकर पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक श्वेत पत्र (व्हाइट पेपर) जारी करने पर सहमति बनी। यह श्वेत पत्र सभी सदस्यों के समक्ष क्लब की वास्तविक वित्तीय स्थिति को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करेगा।
बैठक में अध्यक्ष मोहन तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप साहू, महामंत्री गौरव शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश यदु, संयुक्त सचिव निवेदिता साहू एवं भूपेंद्र जांगड़े सहित नवनिर्वाचित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

