IML 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का फाइनल मुकाबला इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रविवार को खेला जाएगा। शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर में खेला जाने वाला ये मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे होगा। इस मैच में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेगी, लेकिन उसके सामने ब्रायन लारा की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज की मजबूत टीम होगी।
फाइनल मुकाबले में जीत के लिए इंडिया को मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने की जरूरत है। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में भारत की तरफ से सुरेश रैना उतर पाएं इसकी संभावना कम ही है। रैना इस लीग में इंडिया टीम का हिस्सा जरूर थे, लेकिन उन्होंने किसी भी मैच में हिस्सा नहीं लिया, ऐसे में फाइनल में उनके खेलने की भी उम्मीद कम ही नजर आती है। वैसे भारत उसी टीम के साथ इस मैच में उतर सकती है जो टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी।
तेंदुलकर-अंबाती करेंगे पारी की शुरुआत
भारत के लिए पारी की शुरुआत कप्तान सचिन तेंदुलकर वो विकेटकीपर-बैटर अंबाती रायुडू कर सकते हैं। वहीं गुरकीरत सिंह मान तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं। हालांकि गुरकीरत का फॉर्म भारत के लिए चिंता की बात रही है। चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए यूसुफ पठान मैदान पर उतर सकते हैं जबकि युवराज सिंह पांचवें नंबर पर बैटिंग की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ सकते हैं जो काफी अच्छी लय में हैं और उनकी अर्धशतकीय पारी के दम पर ही भारत को सेमीफाइनल में कंगारू टीम के खिलाफ जीत मिली थी।
बल्लेबाजी क्रम में इसके बाद ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी और फिर इरफान पठान हो सकते हैं। ये दोनों खिलाड़ी तेज गेंदबाजी भी करते हैं। टीम की प्लेइंग इलेवन में स्पिनर के रूप में पवन नेगी होंगे जबकि उनका साथ निभाने के लिए शाहबाज नदीम होंगे जबकि टीम में अन्य दो तेज गेंदबाज के रूप में धवल कुलकर्णा और विनय कुमार होंगे।
फाइनल के लिए इंडिया मास्टर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), अंबाती रायुडू (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, यूसुफ पठान, युवराज सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, पवन नेगी, शाहबाज नदीम, धवल कुलकर्णी, विनय कुमार।
इंडिया मास्टर्स टीम:
अंबाती रायुडू (विकेटकीपर), सचिन तेंदुलकर (कप्तान), पवन नेगी, युवराज सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, इरफान पठान, गुरकीरत सिंह मान, विनय कुमार, शाहबाज नदीम, धवल कुलकर्णी, नमन ओझा, सौरभ तिवारी, अभिमन्यु मिथुन, राहुल शर्मा।
वेस्टइंडीज मास्टर्स टीम:
ड्वेन स्मिथ, विलियम पर्किन्स, लेंडल सिमंस, ब्रायन लारा (कप्तान), चैडविक वाल्टन, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), एश्ले नर्स, टीनो बेस्ट, जेरोम टेलर, सुलेमान बेन, रवि रामपॉल, किर्क एडवर्ड्स, जोनाथन कार्टर, फिडेल एडवर्ड्स, नरसिंह देवनारायण।