छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में उपसरपंच ने 21 साल की युवती से घर में घुसकर रेप किया है। बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त युवती घर में अकेली थी। परिजन काम करने बाहर गए थे। सूनेपन का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया है। मामला हिर्री थाना क्षेत्र है।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम मुकेश जगत (22) है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। साथ ही कहा कि अगर किसी को बताओगे को तुम्हें जान से मार दूंगा। युवती और परिवार डरा हुआ है।
जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, मंगलवार को युवती अपने घर में अकेली थी। इस वक्त गांव का ही रहने वाला मुकेश जगत युवती के घर पहुंचा। मुकेश जगत उपसरपंच भी है। इस दौरान मुकेश जगत युवती से जबरदस्ती करने लगा। इस दौरान युवती ने विरोध किया तो डराने धमकाने लगा।
युवती के घर में ही आरोपी ने कई बार रेप की वारदात को अंजाम दिया। रेप के बाद युवती को धमकी भी दी। आरोपी ने कहा कि अगर इस बारे में किसी को बताएगी तो तुझे जान से मार दूंगा, जिससे युवती घबरा गई। आरोपी मौके से भाग गया। शाम को जब उसकी मां घर लौटी, तब आपबीती बताई।
पीड़िता ने आरोपी उपसरपंच के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
मामले की जानकारी मिलते ही परिजन युवती को हर्री थाने लेकर पहुंची। गांव के ही उपसरपंच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। FIR के बाद हर्री पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी, जहां से आरोपी को रेप के आरोप में हिरासत में लिया।
पुरानी जान-पहचान का फायदा उठाकर घर में घुसा
मामले में हिर्री थाना के टीआई अवनीश पासवान ने बताया कि युवती दसवीं तक पढ़ाई की है। वह घरेलू काम करती है। उपसरपंच मुकेश जगत से उसकी पहले से जान-पहचान थी। इसी का फायदा उठाकर आरोपी घर में घुसा और वारदात को अंजाम दिया।
टीआई अवनीश पासवान ने बताया कि आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।