Bangalore Stampede: ‘इतनी भीड़ की उम्मीद नहीं थी’, CM सिद्धरमैया बोले- मृतकों को मिलेगा 10 लाख का मुआवजा

Bangalore Stampede: ‘इतनी भीड़ की उम्मीद नहीं थी’, CM सिद्धरमैया बोले- मृतकों को मिलेगा 10 लाख का मुआवजा

नई दिल्ली। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख प्रकट किया। प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा गया, “बेंगलुरु में हुई दुर्घटना बहुत ही दुखद है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द स्वस्थ हो जाएं।

Read More : एक तरफ खुशियां, दूसरी तरफ मातम: RCB की जीत को लगी किसकी नजर, जश्‍न के भगदड़ में गई 7 लोगों की जान…

सिद्धारमैया ने भी पुष्टि की कि घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 33 घायल हो गए। सीएम ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की।

इस घटना ने जीत की खुशी को खत्म कर दिया: सीएम सिद्धरमैया

इस घटना की जानकारी देते हुए कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया ने कहा, “बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी टीम के जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ में कई लोगों की जान जाने और कई के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सुनकर हमें गहरा सदमा लगा है। इस त्रासदी के दर्द ने जीत की खुशी को भी खत्म कर दिया है। मृतकों की आत्मा को शांति मिले और घायलों और अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों को जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
उन्होंने आगे लिखा,”मेरी संवेदनाएं उन शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। ऐसी भगदड़ और भीड़ के बेकाबू होने के कारण अप्रिय घटना की आशंका के चलते टीम को विजय परेड में मार्च करने की अनुमति नहीं दी गई थी। हालांकि, स्टेडियम के पास लोगों की भीड़ के कारण मची भगदड़ के कारण यह दुर्घटना हुई। मैं जनता से अपील करता हूं कि वे समझें कि प्यार और स्नेह से ज्यादा महत्वपूर्ण जीवन है और सुरक्षा को पहली प्राथमिकता दें।”

Read More : कुलदीप यादव ने की सगाई: बचपन की दोस्त वंशिका बनीं हमसफर, जानिए कौन हैं वो?

इस भगदड़ में अब तक सात लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है। वहीं, कई लोग घायल हैं।


Related Articles