जयपुरः प्राइवेट समय बिताने के लिए प्रेमी जोड़े हमेशा से होटलों को अपनी प्राथमिकताओं में रखते हैं। यहां किसी भी तरह की कोई रोक-टोंक के साथ अन्य तरह की समस्याएं नहीं होती है। यहीं वजह है कि प्राइवेट समय बिताने के लिए बड़ी संख्या में कपल होटलों में पहुंचते हैं। कई बार होटलों में छोटी सी असावधानी भारी पड़ सकती है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर से सामने आया है। यहां एक कपल रूम के अंदर संबंध बनाते वक्त कुछ ऐसी गलती कर दी, जो अब उसकी जमकर किरकिरी करा रहा है। सोशल मीडिया पर इस पूरे माजरे का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद अब होटल की प्राइवेसी को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
Read More : सोनम रघुवंशी से भी खतरनाक निकली ये महिला, पति को ही खरीदवाया जहर, फिर मुर्गा भात में मिलाकर खिलाया
रिपोर्ट्स की माने तो यह घटना राजधानी जयपुर के 22 गोदाम के पास एक निजी होटल की है। रात करीब 10 बजे होटल के एक कमरे की खिड़की से भीतर साफ नजर आ रहा था। उस कमरे में मौजूद एक कपल निजी पलों में था और कमरे की खिड़की पर कोई पर्दा नहीं था। सड़क पर खड़े कुछ लोगों ने इसे रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो रिकॉर्ड करने के दौरान होटल के बाहर सड़क के दूसरी साइड फ्लाईओवर पर जमा भीड़ में से कुछ लोगों को उस कपल को गालियां देते हुए सुना जा सकता है। अभी तक वीडियो में दिख रहे जोड़े की पहचान अज्ञात है और वायरल वीडियो के संबंध में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
Read More : दहेज की लालच में व्यापारी ने पत्नी की ली जान, पुलिस से बचने रची खतरनाक साजिश, ऐसे हुआ पर्दाफाश
वीडियो में दिख रहा है होटल रूम की खिड़की पर पर्दे नहीं थे, इसलिए सड़क पर मौजूद लोग रूम के अंदर होती हरकतों को साफ देख पा रहे थे। जैसे ही कुछ राहगीरों ने इस कपल को संबंध बनाते देखा, उन्होंने इसे अपने मोबाइल फोन के कैमरों में रिकॉर्ड कर लिया। इस दौरान होटल के बाहर भीड़ जमा हो गई और इससे ट्रैफिक जाम भी हो गया। कई सोशल मीडिया यूजर होटल पर रूम के अंदर पर्दे नहीं लगाकर कपल की प्राइवेसी देने में नाकाम करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं कई अन्य लोग इसे पर्सनल स्पेस पर गंभीर अतिक्रमण बता रहे हैं और वीडियो रिकॉर्ड करने और शेयर करने वाले व्यक्ति की निंदा कर रहे हैं।