मां की हत्या की दी थी सुपारी, बेटे को ही शूटरों ने मार दिया, इस वजह से बदल गया प्लान

मां की हत्या की दी थी सुपारी, बेटे को ही शूटरों ने मार दिया, इस वजह से बदल गया प्लान

लखनऊ में किसान पथ किनारे बुधवार रात हुई 20 वर्षीय विनायक की हत्या के मामले में पीजीआई पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का राजफाश करने का दावा किया। तफ्तीश में पता चला कि विनायक ने पिता के साथ मिलकर अपनी मां और उसके प्रेमी की हत्या की साजिश रची थी। उसने दोस्तों को ढाई लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी। बुधवार रात शराब पीने के दौरान सुपारी लेने वाले दोस्तों ने डेढ़ लाख रुपये एडवांस मांगे। पैसों को लेकर हुए विवाद में शूटरों ने सुपारी देने वाले युवक की ही गला रेतकर हत्या कर दी। उसकी मां और प्रेमी सुरक्षित हैं।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपितों में कल्ली पूरब घागे गांव निवासी शिवम रावत उसका साथी आशीष, अमिर और शिवा हैं। आरोपितों के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर ली गई है। विनायक की मां शांति कुछ साल पहले पति और परिवार को छोड़कर प्रेमी इमरान के साथ रहने लगी थी। इस बात से विनायक और उसके पिता अंजनी साहू काफी नाराज थे। बदनामी के कारण दोनों ने मिलकर शांति और इमरान की हत्या की साजिश रची।

विनायक ने इसके लिए दोस्त शिवम, आशीष, आमिर और शिवा से बात की। ढाई लाख रुपये में मां और उसके प्रेमी की हत्या की सुपारी चारों दोस्तों को दे दी थी। साथ ही विनायक ने कहा था कि वह अपना ई-रिक्शा आमिर और आशीष को देगा। उसे बेचकर भी दोनों जो रुपये मिले वह ले लें।

बुधवार रात विनायक ने सभी को मिलने के लिए बुलाया था। किसान पथ किनारे उक्त लोगों की मुलाकात हुई। सभी ने साथ शराब पी। इस बीच शिवम, आशीष, आमिर और शिवा ने हत्या के लिए डेढ़ लाख रुपये एडवांस मांगे। इस बात को लेकर उक्त लोगों में विवाद हो गया। इस बीच चारों ने मिलकर विनायक की हत्या कर दी। इसके बाद भाग गए। चूंकि शिवम बहुत अधिक नशे में था। इस लिए वह भाग नहीं सका।

वहीं पर बदहवास हालत में पड़ा रह गया। इलाज के बाद हालत सामान्य होने पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो हत्याकांड से जुड़े राज खुल गए। इसके बाद ओमेक्स सिटी अंडर पास के पास से आशीष, आमिर, शिवा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस उपायुक्त के मुताबिक विनायक डलौना गांव का रहने वाला था। बुधवार रात उसका शव शहीद पथ किनारे मिला था। वारदात के राजफाश के लिए एसीपी कैंट की निगरानी में इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र कुमार सिंह और क्राइम टीम को लगाया गया था। इसके बाद 24 घंटे के अंदर वारदात का राजफाश हो गया।

पिता के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

एसीपी कैंट अभय प्रताप मल्ल ने बताया कि अंजनी साहू के खिलाफ साक्ष्य संकलन किए जा रहे हैं। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या की साजिश रची थी। इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है कि कहीं विनायक की हत्या में भी तो उनकी भूमिका नहीं थी। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


Related Articles