Sagar Garden Shameful Acts सागरः मध्यप्रदेश के सागर शहर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए वर्ष 2017 में एक इको पार्क बनाया गया था, जिसका उद्देश्य सागर में टूरिज्म बढ़ाना और स्थानीय लोगों को एक अच्छा वातावरण प्रदान करना था, लेकिन वन विभाग की अनदेखी के कारण ईको पार्क कुछ ही सालों में अपने उद्देश्य से भटक गया है। रखरखाव की कमी और प्रशासन की अनदेखी के चलते अब ये पार्क शर्मनाक हरकतों का अड्डा बन चुका है।
ईको पार्क में कभी हरियाली और मनोरंजन के लिए लोग जाते थे, लेकिन अब वहां सिर्फ और सिर्फ अश्लीलता का माहौल साफ दिखाई देता है। पार्क के झूले टूट चुके हैं। सड़कें जर्जर हैं और चारों ओर गंदगी फैली हुई है। हालत ये है कि अब यहां स्कूल और कॉलेज की यूनिफॉर्म में युवक-युवती खुलेआम अश्लील हरकतों में लिप्त नजर आते हैं। लोग यहां अपने बच्चों को घुमाने नहीं ला सकते। जगह-जगह कपल्स बैठे रहते हैं, जो हरकतें करते हैं, वो शर्मनाक हैं। इस पूरे मसले पर प्रशासन सब कुछ देखकर भी अंजान बना हुआ है। पार्क की दुर्दशा देखकर साफ है कि वन विभाग और प्रशासन का ध्यान इस ओर बिल्कुल भी नहीं है। सुरक्षा गार्ड नदारद हैं और पार्क में कहीं कैमरे भी दिखाई नहीं देते हैं। ईको पार्क कभी शहर का एक आकर्षण हुआ करता था, लेकिन अब ये जगह शर्मसार करने वाली बन चुकी है। सवाल ये है कि क्या प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई करेगा?