दुल्‍हन ने लौटाई सरकारी नौकरी लगे दूल्‍हे की बारात, मंडप में मांग भरते ही इस वजह से तोड़ दी शादी

दुल्‍हन ने लौटाई सरकारी नौकरी लगे दूल्‍हे की बारात, मंडप में मांग भरते ही इस वजह से तोड़ दी शादी

राजस्थान के धौलपुर में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां शादी की सभी रस्में पूरी होने के बावजूद विदाई के समय दुल्हन ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया। अचानक शादी टूटने से विवाद हो गया और मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया। बाबुल के घर से विदा होते वक्‍त दुल्‍हन के मुकर जाने का यह मामला राजस्‍थान के धौलपुर शहर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है। यहां के गिरीश कुमार की बेटी दीपिका की शादी करौली जिले के कल्याणी गांव के प्रदीप से तय हुई थी। प्रदीप मध्‍य प्रदेश के सरकारी स्‍कूल में शिक्षक है। दुल्‍हन के इनकार करने पर उसे बैरंग लौटना पड़ा।

जानकारी के अनुसार दीपिका बीए, बीएड कर चुकी है। रीट 2025 की भी परीक्षा दे रखी है। 6 मार्च को दूल्‍हा प्रदीप धूमधाम से बारात लेकर दीपिका के घर पहुंचा था। बारात का स्‍वागत, नाच-गाना, तोरण व जयमाला, सात फेरे व मांग में सिंदूर भरने तक की सारी रस्‍में हो चुकी थीं।

7 मार्च की सुबह दुल्‍हन दीपिका की अपने बाबुल के घर से विदाई होनी थी। विदाई के दौरान दीपिका अपने दूल्‍हे प्रदीप के साथ जाने से इनकार कर दिया। एक बारगी तो किसी के मामला समझ नहीं आया। बाद में दुल्‍हन ने तर्क दिया कि रात को मंडप में मांग में सिंदूर भरते समय दूल्‍हे के हाथ कांप रहे थे।

दुल्‍हन दीपिका को दूल्‍हे की सेहत पर संदेह

दुल्‍हन दीपिका ने कहा कि उसे दूल्‍हे की सेहत पर संदेह है। इसलिए वह उसके साथ नहीं जाना चाहेगी। देखते-देखते दूल्‍हा-दुल्‍हन के पक्ष के बीच तनातनी हो गई और मामला पुलिस थाना पहुंच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश की, मगर दुल्‍हन के नहीं मानने पर दूल्‍हे को बैरंग ही लौटना पड़ा।

सरकारी स्कूल में संविदा शिक्षक प्रदीप कुमार ने तर्क दिया रात को मंडप में ठंड की वजह से उसके हाथ कांप रहे थे। न कि किसी स्वास्थ्य समस्या के कारण। उसने यह भी कहा कि शादी से पहले कई बार मुलाकात होने के बावजूद लड़की पक्ष ने कभी आपत्ति नहीं जताई थी। लेकिन अब अचानक इनकार करना गलत है।


Related Articles