Raipur Suryakiran Aerobatic Show: छत्तीसगढ़ के रजत जयंती समारोह के अवसर पर राजधानी नवा रायपुर में 5 नवंबर को एक ऐतिहासिक नज़ारा देखने को मिलेगा। भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम (SSKAT) अपने अद्भुत हवाई करतबों से आसमान को देशभक्ति और रोमांच के रंगों से भर देगी।
सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलने वाला यह शो पूरे छत्तीसगढ़वासियों के लिए गर्व और उत्साह का पल होगा। यह आयोजन केवल एक हवाई प्रदर्शन नहीं बल्कि भारतीय वायुसेना के शौर्य, सटीकता और टीमवर्क की शानदार मिसाल पेश करेगा।
अधिकारियों ने की तैयारियों की समीक्षा
इस एरोबैटिक शो की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। संभागायुक्त महादेव कावरे, आईजी अमरेश मिश्रा, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
उन्होंने पार्किंग, सुरक्षा, बैठने की व्यवस्था, प्रसाधन और अन्य सुविधाओं की समीक्षा की। अधिकारियों ने सभी कार्यों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही भारतीय वायुसेना 4 नवंबर को शो का पूर्वाभ्यास करेगी ताकि 5 नवंबर का मुख्य प्रदर्शन बिना किसी बाधा के सम्पन्न हो सके।
‘बॉम्ब बर्स्ट’ से ‘हार्ट-इन-द-स्काई’ तक
सूर्यकिरण टीम के विमानों की फॉर्मेशन्स जैसे ‘बॉम्ब बर्स्ट’, ‘हार्ट-इन-द-स्काई’, और ‘एरोहेड’ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगी। यह शो छत्तीसगढ़ की 25वीं वर्षगांठ को अविस्मरणीय बना देगा।
राज्य के विभिन्न जिलों से हजारों नागरिक, विद्यार्थी और परिवार इस आयोजन को देखने नवा रायपुर पहुंचेंगे। यह आयोजन जनसहभागिता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बनेगा।
युवाओं के लिए बनेगा प्रेरणा का स्रोत
सूर्यकिरण एरोबैटिक शो केवल एक हवाई प्रदर्शन नहीं, बल्कि यह संदेश है कि अनुशासन , तकनीक और टीमवर्क से हर कठिन लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। राज्य के युवाओं के लिए यह कार्यक्रम प्रेरणा का बड़ा माध्यम बनेगा। इस अवसर पर एनआरडीए सीईओ चंदन कुमार, निगम आयुक्त विश्वदीप और जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
