1 मई, 2025 से रेलवे ने यात्री टिकटों से जुड़ा बड़ा बदलाव किया है। इससे जहां यात्रियों को सफर के दौरान होनेवाली असुविधा से राहत मिलेगी, वहीं वेटिंग टिकट स्लीपर या AC कोच में घुसने वालों को लेने के देने पड़ जाएंगे। 1 मई 2025 से रेलवे बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत अब वेटिंग टिकट लेकर कोई भी यात्री AC या स्लीपर कोच में नहीं घुस पाएगा।

नए नियमों के तहत अब वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को सिर्फ जनरल कोच में ही यात्रा करने की परमिशन होगी। अगर कोई यात्री स्लीपर या एसी में जबरन घुसता है तो उसे भारी-भरकम जुर्माना भरना पड़ेगा।

1 मई से अगर कोई यात्री वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर कोच में सफर करता है तो उस पर मिनिमम 250 रुपए जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके अलावा दूसरी के हिसाब से निर्धारित किराया अलग से वसूला जाएगा।

वहीं, वेटिंग टिकट लेकर सेकेंड या थर्ड एसी कोच में यात्रा करने पर आपको मिनिमम 440 रुपए जुर्माना और दूरी के हिसाब से जो भी किराया होगा, वो वसूला जाएगा। साथ ही TTE आपको जनरल कोच में भेजने का अधिकार रखता है।

बता दें कि ऑनलाइन वेटिंग टिकट तो कन्फर्म न होने पर अपने आप ही कैंसिल हो जाती है। लेकिन लोग काउंटर से लिए जाने वाले टिकट लेकर स्लीपर और AC कोच में सफर करते हैं, जिससे दूसरे पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इसके अलावा रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग से जुड़े नियमों में भी बदलाव किया है। पहले एडवांस टिकटों की बुकिंग 4 महीने पहले यानी 120 दिनों तक होती थी, लेकिन अब इसका समय घटाकर सिर्फ दो महीने यानी 60 दिन कर दिया गया है।

कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रेलवे जल्द ही किराए और रिफंड से जुड़े चार्ज बढ़ा सकता है। हालांकि, अभी तक ऐसा कोई फैसला नहीं हुआ है। लेकिन अगर नियम बदलते हैं तो आम जनता की जेब पर बोझ बढ़ेगा।