रायपुर में रेलवे-फाटक पर युवक की मिली लाश, शव की नहीं हुई पहचान, पुलिस कर रही जांच

रायपुर में रेलवे-फाटक पर युवक की मिली लाश, शव की नहीं हुई पहचान, पुलिस कर रही जांच

रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश रेलवे फाटक के पास मिली है। आसपास के लोगों ने जब युवक की लाश देखी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और अस्पताल भेज दिया।

सरस्वती नगर थाना प्रभारी ने बताया कि, यह हादसा रेलवे फाटक के पास बिजली ऑफिस के नजदीक हुआ है। जहां एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। स्थानीय रहवासियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है। घटना के कारणों की जांच जारी है।

मृतक की उम्र करीब 50 साल के आसपास है। पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर घटना के संबंध में जांच करेगी। इसके पहले भी सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास एक व्यक्ति की लाश मिली थी। जिसने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी थी।


Related Articles