Raipur News : साइकिल से ले जा रहा था 40 किलो गौमांस, आरोपी को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा

Raipur News : साइकिल से ले जा रहा था 40 किलो गौमांस, आरोपी को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा

रायपुर : Beef Recovered In Raipur : मंदिर हसौद इलाके में एक आरोपी को गौमांस ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया। घटना में बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति साइकिल पर गौमांस ले जा रहा है, जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे और साइकिल सवार बुजुर्ग को रोककर उसके बोरे की तलाशी ली। बोरे में करीब 30-40 किलो गौमांस पाया गया। फिलहाल मामले में पुलिस की जांच जारी है, और आरोपी को जल्द ही न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

Beef Recovered In Raipur : बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने जल्द ही मौके पर पहुंचकर आरोपी और गोमांस को थाने लेकर आई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम कोमल मैहर (60) निवासी रावणभाठा, मंदिर हसौद बताया।

पुलिस का बयान और जांच
मंदिर हसौद थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, पुलिस के आलाधिकारी भी थाने पहुंचे और आरोपी से पूछताछ की


Related Articles