इस दिन जारी होगी किसान योजना की 20वीं किस्त, चेक कर लें अपना नाम

इस दिन जारी होगी किसान योजना की 20वीं किस्त, चेक कर लें अपना नाम

केंद्र सरकार की ओर से देश के नागरिकों के जीवन को खुशहाल बनाने और उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. इन योजनाओं से अलग-अलग वर्ग के लोग जुड़े होते हैं. कई योजनाओं के तहत केंद्र सरकार देश के खास वर्ग के लोगों के खाते में सीधे आर्थिक सहायता भेजती है, जिससे उनके जीवन में सुधार हो. इसी तरह की एक योजना किसानों से जुड़ी है. केंद्र सरकार देश के किसान वर्ग को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाती है.

इस योजना का लाभ किसानों को मिलता है. योजना के तहत उनके खाते में साल में तीन बार अलग-अलग किस्तों में 2-2 हजार रुपये भेजे जाते हैं. इस तरह किसानों को साल सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. किसान सम्मान योजना की अलगी किस्त जल्द ही जारी होने वाली है. ऐसे में देश के लाखों किसानों को इस किस्त का इंतजार है.

कब जारी होगी 20वीं किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 20वीं किस्त जारी होनी है. अभी तक इस योजना की 19 किस्त जारी हो चुकी हैं. केंद्र सरकार हर चार महीने में इस किस्त का पैसा सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में भेजती है. 19वीं किस्त फरवरी, 2025 में किसानों के खाते में भेजी गई थी, इससे पहले 18वीं किस्त अक्टूबर, 2024 को भेजी गई थी. इस पैटर्न को देखें तो 20वीं किस्त जून के आखिरी में जारी हो सकती है. हालांकि, अभी तक केंद्र सरकार की ओर से इसको लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

ऐसे चेक कर सकते हैं अपना नाम

अगर आप भी किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपका नाम इस लिस्ट में होना जरूरी है. लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा. यहां आपको लाभार्थी सूची का एक ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें. इसके बाद आपको जरूरी जानकारियां जैसे- राज्य, जिला, ग्राम पंचायत व अन्य जानकारियां उपलब्ध करानी होंगी. इसके बाद पूरे गांव की लाभार्थी सूची खुल जाएगी. यहां आप अपना नाम देख सकते हैं.


Related Articles