Covid Cases in Thailand Today: कोरोना की वापसी से मचा हड़कंप, 1 हफ्ते में 50 हजार केस, अस्पताल सतर्क; लॉकडाउन लगने की अटकलें तेज

Covid Cases in Thailand Today: कोरोना की वापसी से मचा हड़कंप, 1 हफ्ते में 50 हजार केस, अस्पताल सतर्क; लॉकडाउन लगने की अटकलें तेज

Covid Cases in Thailand Today: बैंकॉक: वैश्विक महामारी कोरोना ने एक बार फिर से वापसी की है। अलग अलग देशों में कोविड के नए वैरिएंट जेएन.1 की पहचान की गई है, जिसके बाद इससे जुड़े मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे है।

बात भारत की करें तो यहां भी भी कोविड-19 के जेएन.1 वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र और गुजरात के अलावा केरल, दिल्ली और अन्य राज्यों में नए केस सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को अलर्ट रहने का निर्देश जारी कर दिए हैं।

थाईलैंड में हालात चिंताजनक
सबसे ज्यादा खराब स्थिति थाईलैंड देश की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ थाईलैंड में एक हफ्ते के अंदर कोरोना के 50 हजार नए मामले सामने आ चुके हैं जबकि भारत में भी लगातार नए मामले आ रहे हैं। अकेले गुजरात में कोरोना के 50 नए मामले सामने आए हैं। थाईलैंड प्रशासन ने अस्पतालों के लिए नया अलर्ट जारी करते हुए हर आशंका से निबटने के लिए तैयारी में रहने के निर्देश दिए है। आशंका जताई जा रही है कि अगर मरीजों के पहचान का यह सिलसिला जारी रहा तो एक बार फिर से देशभर में लॉकडाउन की स्थिति पैदा हो सकती है।

भारत में कोविड की स्थिति
कोरोना के नए वैरिएंट से जुड़े राजधानी दिल्ली में भी 23 एक्टिव मामले चल रहे हैं। इसी तरह कर्नाटक में 9 महीने के बच्चे को कोरोना हो गया है तो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं। देश में इस समय कोरोना के 257 मामले हैं. जिसमें केरल (95), तमिलनाडु (66) और महाराष्ट्र (56) 3 सबसे प्रमुख राज्य हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी अलर्ट जारी कर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है।


Related Articles