Bhilai News : बदमाशों का आतंक, कहीं आगजनी तो कहीं फेंका टोना-टोटका का सामान, इलाके में दहशत का माहौल, जांच में जुटी पुलिस

Bhilai News : बदमाशों का आतंक, कहीं आगजनी तो कहीं फेंका टोना-टोटका का सामान, इलाके में दहशत का माहौल, जांच में जुटी पुलिस

दुर्ग. भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में बदमाशों का फिर आतंक सामने आया है. शनिवार तड़के टोना-टोटका और आगजनी की दो अलग-अलग घटनाओं से इलाके में हड़ंकप मच गया है. दो बदमाशों ने एक घर में पहले आगजनी की वारदात को अंजाम दिया. फिर दूसरे घर में टोना-टोटका में इस्तेमाल होने वाली चीज़ों को फेंककर फरार हो गए. मामले में एस नरेश और नंदकुमार यादव ने छावनी थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

पूरी घटना छावनी थाना के कैंप 1 सुंदर नगर की है. यहां एस नरेश के घर में बदमाशों ने नींबू, सुई, चूड़ी, सिंदूर और मरा हुआ मुर्गा फेंका दिया. इस घटना के बाद बदमाशों ने कुछ दूर स्थित नन्दकुमार यादव के घर के दरवाजे पर पेट्रोल डालकर आगजनी कर दी. पीड़ित एस नरेश ने शनिवार सुबह 4 बजे जब वे सोकर उठे और घर का दरवाजा खोला तो वहां फेंकी हुई चीजों को देखकर जादू टोने का शक हुआ. डर से उसने घर का दरवाजा बंद कर लिया और अपनी पत्नी रामलुमा को बाहर जाने से मना कर दिया. फोन पर जानकारी मिलते ही उनका बेटा एस बाला राजू घर पहुंचा और छावनी थाने में इसकी शिकायत की. मौके पर पहुंची पुलिस के बाद टोना टोटका का सामान हटाया गया. एस नरेश की पत्नी का कहना है कि उनका बेटा मोहल्ले में लोगों की मदद करता है इसलिए कुछ लोगो को इससे तकलीफ हो रही है.

घर में की आगजनी

दूसरी घटना में दो बदमाशों ने नन्द कुमार यादव के घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया. जब आग फैली तो घर वालों की नींद टूटी. घरवालों में हड़कंप मच गया. नन्दकुमार यादव की पत्नी ने आनन-फानन में आस पास के लोगों इकठ्ठा किया और आग बुझाई. घर में पलंग, साड़ी और प्लास्टिक सामान आग की चपेट में आ गए.

सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद दोनों आरोपी

पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपियों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. एक फुटेज में दोनों आरोपी कैद हुए हैं, जिसमें दोनों के चेहरे कपड़े से ढके थे, वो लोग एक स्कूटी से आते नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक मुर्गा का गला काटा और उसे एस नरेश के घर की बाउंड्री के अंदर फेंका. साथ ही एक कपड़े में लाल सिंदूर, काली चूड़ी, कटे नींबू, जिसमें सुई घुसी हुई फेंका और भागते दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे आरोपियों के हुलिया के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है.


Related Articles