नई दिल्लीः Tej Pratap Yadav Girlfriend: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव अपने निजी जीवन को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। इस बीच अब उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ऐसी जानकारी दे दी है, जिससे वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग उनके इस खुलासे पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कई लोग जहां उनके साहस की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या यह क्या है?
दरअसल, शनिवार को तेज प्रताप यादव ने खुलासा किया है कि वे पिछले 12 वर्षों से अनुष्का यादव नाम की महिला के साथ रिश्ते में हैं और दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि ‘मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं। मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं।।। इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं। आशा करता हूं आप लोग मेरी बातों को समझेंगे।’
रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज प्रताप यादव इन दिनों विदेश यात्रा पर हैं और मालदीव में समय बिता रहे हैं। उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर समुद्र किनारे ध्यान लगाते हुए एक वीडियो साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। तेज प्रताप की इस पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कई लोग जहां उनके साहस की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या यह रिश्ता अब शादी की ओर बढ़ेगा। गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव का नाम पहले भी निजी जीवन को लेकर चर्चाओं में रहा है।
