अनुष्का से मिलने पहुंचे तेज प्रताप, बोले – मेरा पारिवारिक रिश्ता है, मुझे कोई रोक नहीं सकता

अनुष्का से मिलने पहुंचे तेज प्रताप, बोले – मेरा पारिवारिक रिश्ता है, मुझे कोई रोक नहीं सकता

Tej Pratap Yadav: आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ उनकी तस्वीर वायरल हुई थी, जिसके बाद तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। अब तेज प्रताप यादव खुद उस महिला अनुष्का यादव से मिलने उनके घर पहुंच गए।

तेज प्रताप यादव सोमवार को बाइक से अनुष्का यादव के घर पहुंचे और वहां करीब 7 घंटे तक रुके। बाहर निकलते समय जब मीडिया ने उनसे सवाल किए तो उन्होंने कहा,“इस घर से मेरा पारिवारिक रिश्ता है। मैं सबसे मिलता-जुलता रहता हूं, मुझे आने-जाने से कोई रोक नहीं सकता।”

इस मुलाकात से पहले तेज प्रताप ने एक इंटरव्यू में माना कि वायरल हो रही तस्वीरें सही है और वो पोस्ट उन्होंने ही की थी। साथ में उन्होंने यह भी कहा,“प्यार किया तो किया, इसमें कोई गलती नहीं है।”

जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वह अनुष्का को अपने घर लेकर जाएंगे, तो उन्होंने इस सवाल का जवाब टाल दिया और चुपचाप गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए। तेज प्रताप के जाने के थोड़ी देर बाद अनुष्का के भाई आकाश यादव भी दूसरी गाड़ी से बाहर निकले, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

तेज प्रताप ने यह भी बताया कि कुछ लोग उन्हें पार्टी और परिवार से अलग करना चाहते थे, लेकिन अब वही लोग पछताएंगे। तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह फिर से चुनाव लड़ेंगे और जनता का दिल कभी नहीं हारेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वो दुश्मनों से घिरे है, चाहे वो घर के अंदर हों या बाहर।


Related Articles