ICC T20 World Cup 2026: जल्द किया जा सकता है टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 21 जनवरी से शुरू होगी सीरीज 

ICC T20 World Cup 2026: जल्द किया जा सकता है टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 21 जनवरी से शुरू होगी सीरीज 

ICC T20 World Cup 2026: नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप अगले साल होना है, लेकिन उसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है। इसका पहला मुकाबला 7 फरवरी को खेला जाएगा। इससे पहले जल्द ही सभी टीमों का ऐलान शुरू होगा। सभी की नजर इस बात पर भी है कि टीम इंडिया का ऐलान कब होगा। इस बारे में जो खबरें सामने आ रही हैं, वो तो हम आपको आगे बताएंगे ही, साथ ही ये भी बताएंगे कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया किसके खिलाफ और कितने टी20 मैच खेलती हुई नजर आएगी।

जल्द किया जा सकता है टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान

साल 2026 की शुरुआत में ही आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है। इसका शेड्यूल आईसीसी की ओर से पहले ही जारी कर दिया गया है। इस बीच खबर है कि एक से दो दिन के भीतर बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी भारतीय टीम का ऐलान कर देगी। हालांकि अभी तक बीसीसीआई की ओर से खुद कोई अपडेट नहीं दिया गया है। वैसे तो इसकी आखिरी तारीख सात जनवरी है। आईसीसी के नियमों के अनुसार अगर कोई आईसीसी टूर्नामेंट हो रहा है तो उसके पहले मैच से 30 दिन पहले सभी हिस्सा लेने वाली टीमों का ऐलान कर दिया जाना चाहिए। लेकिन उम्मीद है कि भारतीय टीम का ऐलान इससे पहले ही हो जाएगा। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी टीम इंडिया

आज भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलेगी। इस मैच को अगर छोड़ दिया जाए तो वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के पास केवल पांच ही मुकाबले बचे हुए हैं। अगले महीने यानी जनवरी में न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आ रही है। इसमें पहले तीन वनडे और उसके बाद पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। वैसे तो भारत के पास मौका है कि कुछ दिन रुककर टीम का ऐलान किया जाए, लेकिन उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ जो टीम टी20 सीरीज खेलेगी, वही वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेती हुई नजर आएगी। कोई इंजरी ​बगैरा होगी, तभी स्क्वाड में बदलाव किया जाएगा। 

21 जनवरी से शुरू होगी टी20 सीरीज 

भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज की बात की जाए तो टी20 इंटरनेशनल मैचों का आगाज 21 जनवरी से होगा। सीरीज का ​आखिरी मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद कोई सीरीज नहीं है। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने मिशन का आगाज सात फरवरी से करेगी। जब उसका मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यूएसके ​के खिलाफ होगा। आने वाले वक्त में टी20 मैचों में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है, इस पर सभी की नजर रहने वाली है। 


Related Articles