मोदी की गारंटी पूरी कराने शिक्षकों का आंदोलन, जिला स्तरीय प्रदर्शन को लेकर बीईओ कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

मोदी की गारंटी पूरी कराने शिक्षकों का आंदोलन, जिला स्तरीय प्रदर्शन को लेकर बीईओ कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले शिक्षकों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। प्रदेश संगठन के आह्वान पर 14 जनवरी को फेडरेशन की ब्लॉक अध्यक्ष ममता प्रजापति के नेतृत्व में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगरी में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से 17 जनवरी को गांधी मैदान, धमतरी में प्रस्तावित जिला स्तरीय आंदोलन की जानकारी प्रशासन को दी गई।

शिक्षकों ने ज्ञापन में बताया कि “मोदी की गारंटी” के तहत किए गए वादों को अब तक पूरा नहीं किया गया है। इसमें सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने, सभी शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान देने, पूर्व सेवा की गणना कर एलबी संवर्ग के सभी शिक्षकों को समस्त लाभ प्रदान करने की प्रमुख मांगें शामिल हैं।

इसके साथ ही शिक्षकों ने वीएसके ऐप के माध्यम से स्वयं के मोबाइल से ई-स्थापना (e-Establishment) की अनिवार्यता समाप्त करने तथा सभी शिक्षकों के लिए टीईटी (TET) की अनिवार्यता खत्म करने की भी मांग रखी है। शिक्षकों का कहना है कि इन निर्णयों से कार्यभार बढ़ रहा है और शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान ब्लॉक सचिव गोविंद निषाद, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष गजानंद सोन, सह सचिव कमलेश चंद्राकर, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शशिकला बैरागी, उपाध्यक्ष छनिता साहू, महिला प्रवक्ता चंद्रकुमारी नवरंगे सहित बसंत साहू, दीक्षा सूर्यवंशी, दूज नेताम, अनिरुद्ध नेताम समेत बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

शिक्षक संगठन ने स्पष्ट किया है कि यदि मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो 17 जनवरी को जिला मुख्यालय में शांतिपूर्ण लेकिन व्यापक आंदोलन किया जाएगा।


Related Articles