Teacher Transfer News: शिक्षा विभाग में बंपर तबादले, 31 हजार से ज्यादा शिक्षक इधर से उधर, इस वजह से किया गया फेरबदल

Teacher Transfer News: शिक्षा विभाग में बंपर तबादले, 31 हजार से ज्यादा शिक्षक इधर से उधर, इस वजह से किया गया फेरबदल

पटना। बिहार शिक्षा विभाग ने पारस्परिक तबादले की प्रक्रिया के तहत गुरुवार को राज्य भर के 9,017 शिक्षकों का तबादला किया। इससे पहले तीन चरणों में 11 अगस्त तक 23,578 शिक्षकों का ट्रांसफर हो चुका था। अब चौथे चरण में हुए तबादलों के साथ यह संख्या बढ़कर 31,115 तक पहुंच गई है।

मिली जानकारी के अनुसार यह तबादले पारस्परिक (म्यूचुअल) आधार पर किए गए हैं, जिसमें समान कोटि और एक ही विषय के शिक्षक एक-दूसरे की जगह पर स्थानांतरित हुए हैं। इस प्रक्रिया में प्राथमिक विद्यालयों से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों तक के शिक्षक शामिल हैं। शिक्षकों ने इस तबादले के लिए ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर आवेदन किया था। शिक्षा विभाग ने 26 जून को इस संबंध में आदेश जारी किया था, जिसमें अधिकतम 10 शिक्षकों का समूह बनाकर आपसी सहमति से तबादले की अनुमति दी गई थी।

Read More : संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ाई गई सेवा अवधि, मिलेगी नियमित कर्मचारी जैसी सुविधा

इस प्रणाली के अंतर्गत शिक्षकों को स्थानांतरण के साथ-साथ अपने पसंद के विद्यालय चुनने का अवसर भी दिया गया। ई-शिक्षा कोष पोर्टल 10 जुलाई से पूरे जुलाई माह तक खुला रहा। बाद में 6 अगस्त से एक बार फिर पोर्टल को खोला गया, जिससे और भी शिक्षक इस सुविधा का लाभ ले सकें।


Related Articles