T20 World Cup 2026: टी20 विश्व कप 2026 अब महज कुछ ही दिन की दूरी पर है, लेकिन पाकिस्तान का ड्रामा अभी तक खत्म नहीं हो रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक ये साफ नहीं किया है कि वो विश्व कप खेलने के लिए आ रहे हैं कि नहीं। इस बीच आईसीसी ने पाकिस्तान को कड़ी और बड़ी चेतावनी दी है। इससे पाकिस्तान क्रिकेट तो गर्त में चला ही जाएगा, साथ ही पाकिस्तान सुपर लीग भी संकट में आ जाएगी।
पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने की शहबाज शरीफ से मुलाकात
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन खास बात ये है कि अभी तक उसकी ओर से ये नहीं कहा गया है कि वे खेलने के लिए आ रहे हैं। सोमवार को पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने वहां के पीएम शहबाज शरीफ से इसी मामले में मुलाकात भी की, लेकिन इसके बाद भी तस्वीर साफ नहीं है। शरीफ से मुलाकात के बाद पीसीबी की ओर से कहा गया है कि अभी उनके सारे विकल्प खुले हुए हैं और शुक्रवार या फिर सोमवार को इस पर आखिरी फैसला सुना दिया जाएगा। यानी कुछ भी क्लियर नहीं है।
आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दी कड़ी चेतावनी
इस बीच आईसीसी ने अब पाकिस्तान पर सख्त रुख अख्तियार किया है। मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि अगर पाकिस्तान ने जरा सा भी खेल करने की कोशिश की तो इसकी उसे बड़ी कीमत चूकानी होगी। खबर है कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पार्टिपेशन एग्रीमेंट का उल्लंघन किया तो उस पर कड़ी पाबंदियां लगाई जा सकती हैं। सााि ही ग्लोबल और कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट से भी उसे सस्पेंस कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं पाकिस्तान में अपनी एक क्रिकेट लीग होती है, जिसे पाकिस्तान सुपर लीग कहा जाता है। अभी उसके लिए आईसीसी की ओर से दुनियाभर के क्रिकेटरों को एनओसी दी जाती है। इसके लिए आईसीसी एनओसी वापस ली जा सकती है।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच से बाहर हो सकता है पाकिस्तान
इस बीच खबर ये भी आई थी कि पाकिस्तान का क्रिकेट बोर्ड टी20 विश्व कप का तो बहिष्कार नहीं करेगा, लेकिन भारत के खिलाफ होने वाले मैच से अपना नाम वापस ले सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो में खेला जाना है। हालांकि इस बात की संभावना कम है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कोई ऐसा कदम उठाएगा जो उसके लिए भारी पड़े। माना जा रहा है कि पूरा नाटक करने के बाद जल्द ही पीसीबी विश्व कप में खेलने की अपनी हामी भर सकता है।

