जेल में बंद आदिवासी युवक की संदिग्ध मौत: हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, युवक के गले पर उंगलियों के निशान और 35 जख्म

जेल में बंद आदिवासी युवक की संदिग्ध मौत: हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, युवक के गले पर उंगलियों के निशान और 35 जख्म

बिलासपुर। महासमुंद जिला जेल में बंद आदिवासी युवक की संदिग्ध मौत के मामले हाई कोर्ट ने सख्ती दिखाई है। हाई कोर्ट ने इस मामले में शासन से जवाब मांगा है। बताया जा रहा है कि, मृतक आदिवासी युवक के गले पर उंगलियों के निशान हैं। इसके अलावा पूरे शरीर पर 35 जख्म मौजूद हैं। फिलहाल इस मामले में इस महीने के अंतिम सप्ताह में सुनवाई की जाएगी।

ये है पूरा मामला

जनहित याचिका में बताया गया है कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि, मृतक युवक के गले में और उसकी बॉडी लगभग 35 से 40 जख्म सामने आये हैं। दरअसल, 12 अगस्त 2024 को महासमुंद जिले के पिपरौद गांव से एक युवक को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था।

Read More : Fraud Case: लोन की पूरी क़िस्त कंपनी करेगी जमा, ये झांसा देकर 140 लोगों से की करोड़ों की ठगी

युवक का जेल ले जाते समाये मेडिकल कराया गया, जिसमें वह पूरी तरह स्वस्थ्य था। बताया जा रहा है कि, वह डिप्रेशन और शराब पीने का आदी बताया गया था। इस बीच 15 अगस्त 2024 को नीरज को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद युवक की मौत को लेकर हाई कोर्ट में याचिका लगाई गई। इस याचिका में कहा गया कि, कैदी के मेडिकल परीक्षण के अनुसार, युवक डिप्रेशन और शराब का आदि है। नशे का आदि होने की वजह से वह दूसरे दिन असामान्य व्यवहार करने लगा और दूसरे कैदियों पर थूकने और उन्हें काटने लगा था। इस पर पुलिस ने उसे मानसिक रोगी बताकर एक लोगे के गेट से बांधकर और खुले में छोड़ दिया था।

Read More : दहेज की लालच में व्यापारी ने पत्नी की ली जान, पुलिस से बचने रची खतरनाक साजिश, ऐसे हुआ पर्दाफाश

युवक का इलाज कराने के बजाय शारीरिक रूप से प्रताड़ना दी गई, जिसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मृतक परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की गई है। जेल के डॉक्टर के मुताबिक, विड्राल सिम्पटम्स होने से यह सब करने लगा था। याचिका में बताया गया है कि उसे जेल में यातना दी गई।

मेडिकल रिपोर्ट की जाँच में ये आया सामने

शुरुआत में इसे नशा छोड़ने के लक्षणों (विड्राल सिम्पटम्स) से हुई मौत बताया गया, लेकिन बाद में शिकायतों के आधार पर जब मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराई गई। तब मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, नीरज की मौत गला दबाने से हुई थी और उसके शरीर पर 35 जख्मों के निशान थे, जिनमें से 8 आंतरिक थीं और घातक साबित हुईं।


Related Articles