सूरजपुर में धर्मांतरण का मामला, बीमारी और गरीबी से मुक्ति के लिए ईसाई धर्म अपनाने को कर रहे थे प्रेरित, 4 गिरफ्तार

सूरजपुर में धर्मांतरण का मामला, बीमारी और गरीबी से मुक्ति के लिए ईसाई धर्म अपनाने को कर रहे थे प्रेरित, 4 गिरफ्तार

Surajpur Conversion Case: सूरजपुर जिला से धर्मांतरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। भटगांव थाना क्षेत्र के बुंदिया गांव में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो ग्रामीणों को झूठे प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे।

शिकायतकर्ता सुरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि कुछ लोग गांव में यह प्रचार कर रहे थे कि हिंदू धर्म के देवी-देवता किसी का भला नहीं करते। उन्होंने दावा किया कि ईसाई धर्म अपनाने से बीमारी, गरीबी और दुख दूर हो जाते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि जो लोग धर्म परिवर्तन करेंगे, उनके नाम पर सरकारी जमीन का पट्टा बन जाएगा।

गांव में चल रही थी गुप्त प्रार्थना सभा

रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी अपने घर में गुप्त रूप से प्रार्थना सभा आयोजित करते थे, जिसमें ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था। आरोपियों के इस कृत्य की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को हुई, उन्होंने भटगांव पुलिस को सूचना दी।

इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों — बज्जू मिंज 45 वर्ष, शिवा टोप्पो 56 वर्ष, जीवन लकड़ा 30 वर्ष और दिरन टोप्पो 30 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।

Read More : पत्नी से अफेयर के शक में पिता को उतारा मौत के घाट, चाकू से किए कई वार

पुलिस ने बरामद की बाइबल और धर्म प्रचार की कॉपी

पुलिस की तलाशी में आरोपियों के पास से बाइबल और एक कॉपी बरामद की गई है, जिसमें धर्म प्रचार से संबंधित बातें लिखी हुई थीं। पूछताछ में चारों आरोपियों ने माना कि वे ईसाई धर्म का प्रचार कर रहे थे और ग्रामीणों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे थे।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर हुई कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एएसपी संतोष महतो और डीएसपी रितेश चौधरी के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई और दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा गया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 299, 354, 196, 197, 3(5) बीएनएस (BNS) के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है और क्या यह किसी बड़े संगठन से जुड़ा हुआ है।


Related Articles